BREAKINGCORONA UPDATEDOABAJALANDHARPUNJABRELIGIOUS

‘राष्ट्रीय परशुराम सेना ने देशवासियों को अपने आसपास पेड़-पौधें लगाने की अपील की’

जालंधर (सुमित कालिया) : देशभर में कोरोना के मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी तरफ मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। इस तरह दिनों दिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। अब दिन प्रतिदिन कोविड -19 की वजह से आक्सीजन की कमी के बारे अपने विचार प्रगट करते हुए आज राष्ट्रीय परशुराम सेना की जालंधर जिला महासचिव मानवी ने कहा कि वनस्पतियां आक्सीजन देकर हमें जीवन प्रदान करती हैं यह तो हम सभी जानते हैं , क्योकि आप सभी भली भाँती जानते है कि कोविड -19 की वजह से हम सब को आक्सीजन की कमी की वजह से कितनी मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आक्सीजन के बिना मानव जीवित नहीं रह सकता और पेड़ – पौधे हमारे लिए जीवनदायिनी आक्सीजन छोड़ते है । कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो रात में भी आक्सीजन छोड़ते है , जैसे कि पीपल, नीम, तुलसी, एलोवेरा, एकसमस व अन्य। वह हमारे द्वारा छोड़ी हुई विषैली गैस कार्बन डाई आक्साइड को ग्रहण करते हैं। इसी तरह कई समुद्री पौधे भी है जो सबसे अधिक आक्सीजन छोड़ते है। लेकिन हम खुद ही इन पेड़-पौधों को काटकर नष्ट कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके हम अपना तो नुकसान कर ही रहे है और साथ ही अपनी आने वाली पीड़ी का भविष्य भी अंधकार में डाल रहे है। उन्होंने आगे कहा कि हमें धरती माँ के दर्द को समझते हुए इस कुदरत के कहर को शांत करने के लिए हम सभी देशवासियों को एक शपथ लेनी चाहिए कि हम सब मिलकर रोज़ एक पेड़ लगाएं। ऐसा करने से हमें ऑक्सीजन व अन्य कुदरती आपदा की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!