उडीसा/भुवनेश्वर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : कोरोना महामारी के चलते 20 मार्च से बंद पड़े श्री जगन्नाथ मंदिर के दरबार आज से श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। मंदिर के प्रशासन ने पुरी निवासी भक्तों को 23 से 31 दिसंबर तक देवताओं के दर्शन करने की अनुमति दे दी है। हालांकि इस दौरान कोविड-19 संबंधी सारे सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। मंदिर प्रशासन के मुताबिक सरकार से मंदिर को पहले पांच दिन पुरी के लोगों के लिए खोलने की अपील की गई थी क्योंकि वे मंदिर के काफी समीप रहने के बाद भी भगवान का दर्शन नहीं कर पा रहे थे। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीएस) के प्रमुख प्रशासक कृष्ण कुमार ने पूरी जानकारी देते हुए बताया था कि मंदिर एक और दो जनवरी को नये साल पर श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना के मद्देनजर बंद रहेगा लेकिन तीन जनवरी से सभी के लिए खोला जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने से वंचित रहेंगे। प्रत्येक श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश करने से 48 घंटों के भीतर कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट साथ में लानी होगी। श्रद्धालु सिंहद्वार से प्रवेश करेंगे और अन्य तीन द्वार में से किसी एक द्वार से बाहर निकलेंगे। मंदिर में प्रवेश करने से पहले भक्तों को मंदिर के गेट पर अपने हाथों को सैनिटाइज करना होगा। यह प्रणाली सुचारू रूप से चली रही तो अगले वर्ष तीन जनवरी के बाद मंदिर में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढाने की अनुमति दी जाएगी।