जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी के सैन्ट्रल विधानसभा हल्के से पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने जमीनी स्तर पर हर वर्ग में सशक्त पहचान बनाई है l दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर आज डा. संजीव शर्मा ने जालंधर की दोआबा चौंक आटो रिक्शा यूनियन द्वारा गठित आम आदमी आटो रिक्शा कर्मचारी यूनियन का उद्धाटन किया l राज्य सह अध्यक्ष आप (पंजाब) डॉक्टर विंग व केन्द्रीय विधानसभा के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि उन्हें दोआबा चौक ऑटो रिक्शा यूनियनों द्वारा गठित इस कर्मचारी यूनियन का उद्घाटन करने में बहुत खुशी हो रही है l डा. शर्मा ने कहा की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल जी से बहुत प्रभावित है क्योंकि उन्होने दिल्ली में हमेशा गरीब ऑटो रिक्शा यूनियनों को प्रोत्साहन व सहायता दी है l उन्होंने बताया की लाकडाउन के दौरान भी दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा ऑटो रिक्शा चालकों को प्रति माह 5000 रुपये दिए गए थे। उन्होंने बताया की 5000 रुपए की यह राशि पंजीकृत मजदूरों को 18-44 आयु वर्ग के लोगों को नि:शुल्क टीकाकरण के अलावा दी गई थी जिसकी देशभर की आटो रिक्शा यूनियनों में प्रशंसा हुई है l नवगठित आम आदमी आटो रिक्शा कर्मचारी यूनियन के प्रधान दीपक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी हमारे आदर्श हैं, वह वे सभी उनके प्रशंसक हैं। यह संघ गरीब चालकों को भी आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा। सुभाष शर्मा जिला सचिव लखबीर सिंह, सुभाष प्रभाकर, बलवंत भाटिया, गुरप्रीत कौर ने भी इस अवसर पर यूनियन सदस्यों से बातचीत की व उनकी प्राथमिक समस्याओ पर विचार-विमर्श किया l इस अवसर पर “टीम आप” द्वारा बाबा गणेश दास को सम्मानित किया गया व छबील का आयोजन किया गया l नवगठित यूनियन के सचिव सुरिंदर कुमार ने डा. संजीव शर्मा और उनकी टीम को धन्यवाद दिया l