जालंधर (हितेश सूरी) : शिवसेना टकसाली के संस्थापक अध्यक्ष अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी की दूसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे शिवसेना टकसाली द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिज मोहन सूरी ने बताया कि अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी की पुण्यतिथि के अवसर पर 4 नवंबर, दिन सोमवार को दोपहर 1 बजे को 215 शिवाला कॉलोनी नजदीक श्री साईं मंदिर, अमृतसर मे बड़ी श्रद्धा से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होकर अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्व. श्री सुधीर सूरी के बलिदान और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया जाएगा और साथ ही उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प भी लिया जाएगा। बता दें कि कार्यक्रम मे अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी की स्मृति में मुफ्त एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ भी किया जाएगा। कार्यक्रम की अधिक जानकारी हेतु मोब. 7528808080 पर संपर्क कर सकते हैं। श्री ब्रिजमोहन सूरी ने आगे कहा कि इस भव्य आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में देशभक्ति, सेवा भावना और शहीदों के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना है। इस मौके पर बिन्नी वर्मा व साईआंश सूरी ने सभी देशवासियों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।
Related Articles
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आयोजित
फूलों से सजे व स्वागती गेटों से भरे नगर कीर्तन मार्ग पर हजारों की संख्या में लगे विभिन्न लंगर, अर्जुन नगर में बेदी परिवार ने लगाया फलों का लंगर
01/12/2024
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि.) में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी ; पढ़ें पूरी खबर
01/12/2024