जालंधर (हितेश सूरी) : वॉरियर्स एनजीओ ने अपने वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण की घोषणा कर दी है, जिसके मुताबिक 5 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक टी ब्लॉक ग्राउंड, 66 फीट रोड, जालंधर हाइट्स में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष टूर्नामेंट में चार टीमें भाग ले रही है। क्रिकेट टूर्नामेंट में दविंदर सैनी की कप्तानी में जूनेजा क्रेडिट वॉरियर्स, अनुदीप बजाज की कप्तानी में करतार वॉरियर्स, विशाल चड्ढा की कप्तानी में साईं वॉरियर्स, शमिल मेनन की कप्तानी में बीएमटी वॉरियर्स टीमें शामिल होंगी। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य खेल भावना, टीम वर्क और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। वॉरियर्स एनजीओ युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने कौशल को विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण को लेकर युवाओं भारी उत्साह पाया जा रहा है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट 5 दिसंबर 2024 को शुरू होगा और फाइनल मैच 8 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सार्वजनिक है और प्रवेश नि:शुल्क है। उक्त जानकारी श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा व वॉरियर्स एनजीओ के प्रधान वरुण कोहली ने दी।
Related Articles
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आयोजित
फूलों से सजे व स्वागती गेटों से भरे नगर कीर्तन मार्ग पर हजारों की संख्या में लगे विभिन्न लंगर, अर्जुन नगर में बेदी परिवार ने लगाया फलों का लंगर
01/12/2024
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि.) में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी ; पढ़ें पूरी खबर
01/12/2024