AMRITSARBARNALABATHINDABREAKINGCHANDIGARHDOABAFARIDKOTFATEHGARH SAHIBFAZILKAFIROZPURGURDASPURHOSHIARPURJALANDHARKAPURTHALALUDHIANAMAJHAMALERKOTLAMALWAMANSAMOGAMOHALIMUKTSARNAWANSHAHRNEW DELHIPATHANKOTPATIALAPHAGWARAPOLITICSPUNJABROPARSANGRURTARN TARAN

दिल्ली चुनाव परिणाम पर टिकी पंजाब की भावी राजनीति : एग्जिट पोल ने हिलाई आप की चूलें, परिणाम से पहले ही आप्रेशन लोटस का जिन्न आया बाहर, केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम

जालंधर (हितेश सूरी) : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार को 60.44% लोगों ने मतदान किया। वही बुधवार शाम को वोटिंग खत्म होने के बाद 11 एग्जिट पोल सामने आये, जिसमे 9 एग्जिट पोल भाजपा की सरकार बनने का अनुमान लगा रहे है और केवल 2 एग्जिट पोल ही आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान लगा रहे है। हालाँकि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी वह तो कल नतीजें घोषित होने के बाद ही पता चलेगा। मगर पंजाब के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव बहुत अहम दिखाई दे रहे है क्योकि इससे पंजाब विधानसभा चुनावों 2027 की इमेज क्लियर हो जाएगी। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाने में विफल साबित होती है तो पंजाब विधानसभा चुनाव 2027 में भी आम आदमी पार्टी को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और साथ ही आप पार्टी का अस्तित्व बचने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा। मगर आप पार्टी दिल्ली में अपनी सरकार बना लेती है तो पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए उनका रास्ता साफ़ होता दिखाई दे रहा है। फिलहाल पंजाब के सभी राजनीतिक दलों से सम्बंधित बड़े से बड़े और छोटे से छोटे नेता भी दिल्ली विधानसभा चुनावों पर नज़र टिकाएं हुए है। वही अगर भाजपा दिल्ली में अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो जाती है तो भाजपा को बहुत मज़बूती मिलेगी। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पंजाब की सत्ताधारी पार्टी के सभी मंत्री, विधायक, नेता, मेयर, पार्षद सहित समूह राज्य स्तरीय पार्टी वर्कर दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचार-प्रसार कर रहे थे, इतना ही नहीं राज्य के कई लोगो ने यह भी सवाल उठाये कि हमने पंजाब के विकास के लिए उन्हें जिताया है मगर दिल्ली में प्रचार-प्रसार के लिए नहीं जिताया और साथ ही पंजाब के विकास कार्य छोड़कर दिल्ली जाकर प्रचार-प्रसार करने की क्या जरुरत है। बहरहाल दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा की सरकार बनने का अनुमान लगा रहे सभी एग्जिट पोल को फर्जी बताया है। केजरीवाल का कहना है कि आप पार्टी के 16 उम्मीदवारों को भाजपा से फोन आया है, भाजपा उन्हें मंत्री पद के साथ 15-15 करोड़ रुपए देने का ऑफर दे रही है और अगर भाजपा की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? जाहिर तौर पर यह फर्जी हैं। वहीं ऑपरेशन लोटस का मामला भी बाहर आ गया और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम जांच करने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल सहित कई आप नेताओं के घर पहुंच गई, लेकिन अरविंद केजरीवाल के घर जांच करने पहुंची एसीबी की टीम बैरंग लौट गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!