ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड केस : ढिल्लों ब्रदर्स के दोस्त ने पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही जांच को लेकर जताई आशंका, कहा- राजीनामे के लिए अधिकारी बना रहे दबाव
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : कपूरथला के बहुचर्चित ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड केस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार ढिल्लों ब्रदर्स मानवजीत और जशनबीर के दोस्त मानवदीप सिंह उप्पल ने जालंधर के पंजाब प्रैस क्लब में प्रेस वार्ता दौरान सुसाइड केस को लेकर कई अहम खुलासे किए है। इस दौरान मानवदीप सिंह ने बर्खास्त किए गए SHO नवदीप सिंह के करीबियों द्वारा राजीनामे को लेकर दबाव बनाए जाने के आरोप लगाए हैं। मानवदीप का कहना है कि पिछले काफी दिनों से उन्हें राजीनामा करने को लेकर कॉल्स आ रहे हैं।मानवदीप सिंह उप्पल ने प्रेस वार्ता दौरान बताया कि ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड केस की पंजाब पुलिस द्वारा सही ढंग से जांच नहीं की जा रही है, इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच पंजाब पुलिस के अलावा किसी एजेंसी से करवाई जाए। बता दें कि मंगलवार को नवदीप सिंह की सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत लगी हुई है। मानवदीप का कहना है कि पुलिस अपने अधिकारियों को बचाने में जुटी हुई है। वही मानवदीप सिंह ने आशंका जताई है कि पुलिस द्वारा जांच को प्रभावित करके आरोपियों की जमानत करवाने का प्रयास किया जा रहा है और साथ ही मामले को घुमाया जा रहा है।