
जालंधर (हितेश सूरी) : खालसा पंथ सृजन दिवस (बैसाखी पर्व) के उपलक्ष्य में दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा 8 मार्च दिन शनिवार को दोआबा खालसा स्कूल मार्किट में महान कीर्तन दरबार का आयोजन बड़ी धूम-धाम व श्रद्धापूर्वक किया जा रहा है, जिसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां मुकम्मल की जा रही है।इस सम्बन्ध में दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मार्किट के दुकानदारों की धार्मिक भावनाओं के मद्देनज़र एसोसिएशन द्वारा बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में कीर्तन दरबार का भव्य आयोजन 8 मार्च को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक किया जा रहा है, जिसमे श्री दरबार साहिब अमृतसर के हज़ूरी रागी भाई रविंदर सिंह, भाई सुरिंदर सिंह, भाई नछत्तर सिंह, भाई शुभदीप सिंह, भाई हरविंदर सिंह सहित पंथ प्रसिद्ध रागी तथा कीर्तनी जत्थे शब्द गायन के साथ संगत को निहाल करेंगे। उन्होंने बताया कि गुरमुख सेवक दल जालंधर द्वारा ‘जोड़ो की सेवा’, श्री गुरु रामदास जल सेवक सभा मॉडल हाउस जालंधर द्वारा ‘जल की सेवा’, बाबा निहाल सिंह सेवक दल, श्री तल्लण साहिब द्वारा ‘लंगर वितरित करने की सेवा’ और सिख एजुकेशन एंड वेलफेयर अकादमी बस्ती शेख जालंधर द्वारा ‘वाहनों की सेवा’ की जाएगी। उन्होंने कहा कि समागम में गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मार्किट को रंग बिरंगे फूलों एवं लाइटों से सजाया जा रहा है और साउंड सिस्टम भी लगा दिया गया है। इस अवसर पर प्रधान जोगिन्दर सैनी ने नगर निगम जालंधर, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से सहयोग करने की अपील की है।