AMRITSARBARNALABATHINDABREAKINGCHANDIGARHDOABAFARIDKOTFATEHGARH SAHIBFAZILKAFIROZPURGURDASPURHOSHIARPURJALANDHARKAPURTHALALUDHIANAMAJHAMALERKOTLAMALWAMANSAMOGAMOHALIMUKTSARNAWANSHAHRPATHANKOTPATIALAPHAGWARAPUNJABROPARSANGRURTARN TARAN

बिजली उपभोक्ताओं के लिए अहम खबर, अब लगेंगे स्मार्ट मीटर!!

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : नए बिजली कनेक्शन लेने जा रहे उपभोक्ताओं के बड़ी अहम खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार अब नए बिजली कनेक्शन लेने पर स्मार्ट मीटर ही लगेगा। बताया जा रहा है कि इस मीटर की खासियत यह है कि जिस उपभोक्ता के घर में मीटर लग रहा है, वहां पावरकॉम का स्टाफ बिल देने नहीं जाएगा और इन मीटरों में सिम लगे हैं और इंटरनेट से कनेक्टेड हैं, जो हर महीने की बिजली खपत नोट कर पावरकॉम के सर्वर में फीड कर रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि बाद में पावरकॉम का आईटी सेक्शन उपभोक्ता को हर महीने ऑनलाइन रकम की डिटेल भेज देगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में 7 किलोवाट तक बिजली कनेक्शन पर प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री है और इसके बाद बिजली के बिल की जो रकम बनेगी उसे भी यह मीटर नोट करते हैं और साथ ही उपभोक्ता अपनी रोज की बिजली खपत मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते हैं। उपभोक्ताओं को मोबाइल ऐप पर अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल एड्रेस दर्ज करना हैै। वर्तमान में पावरकॉम ने स्पॉट बिलिंग शुरू कर रखी है, जिसमे पावरकॉम का मुलाजिम उपभोक्ता के पास आता है और उसके बिजली मीटर पर दर्ज हुई खपत नोट करके मौके पर बिल प्रिंट करके दे देता है। इसमें हर मुलाजिम का खर्च व प्रिंटिंग खर्च शामिल है। अब जो नए मीटर हर नए कनेक्शन पर लग रहे हैं, वह खुद ही बिलिंग का डेटा दे देते हैं। इससे हर उपभोक्ता से करीब 10 रुपए की बचत पावरकॉम को होगी। इसलिए पहले केवल थ्री फेस के ही स्मार्ट मीटर लगते थे, जिसमें उक्त सुविधा है। अब सिंगल फेज मीटर भी इसी तकनीक पर निर्भर हैं। यही वजह है कि हर नए कनेक्शन में यही मीटर लग रहा है। दूसरी तरफ अब जो नए स्मार्ट मीटर लग रहे हैं, उनमें जैसे ही कोई उपभोक्ता छेड़छाड़ करेगा तो पावरकॉम के कंप्यूटर सर्वर में इसकी जानकारी दर्ज हो जाएगी। जालंधर में अलग-अलग डिविजनों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। बता दे कि स्मार्ट मीटर पहले से चल रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!