अभिनेत्री कंगना रनौत की ‘फिल्म इमरजेंसी’ का करेंगे समर्थन : हिन्दू नेता बिन्नी वर्मा
पठानकोट (हितेश सूरी) : शिवसेना टकसाली (अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी) के पंजाब युवा प्रधान बिन्नी वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में अभिनेत्री कंगना रनौत की रिलीज होने वाली ‘फिल्म इमरजेंसी’ का शिवसेना टकसाली समर्थन करती है क्योंकि इस फिल्म मे पंजाब में आतंकवाद के दौरान सच्चाई को पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आतंकवाद के समय हुए कत्लेआम को भी फिल्म मे दिखाया गया है, जिसमें आतंकवादियों द्वारा लोगों को घरों व बसों से उतारकर मारा गया था, जिसमें करीब 35000 हिंदुओं का सरेआम कत्लेआम हुआ था। श्री वर्मा ने लोगों से अपील की है कि बिना फिल्म को बिना विरोध मत करें। पंजाब के मौजूदा दौर में कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए बिन्नी वर्मा ने कहा कि पंजाब में आए दिन गैंगस्टरों द्वारा पंजाब का माहौल खराब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर आए दिन पंजाब के व्यापारियों से फिरौती मांग रहे हैं, जिससे पंजाब की शांत व्यवस्था फिर से अशांत हो चुकी है और पंजाब के हिंदू वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है तथा आए दिन किसी ना किसी हिंदू नेता पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। श्री वर्मा ने कहा कि इन मामलों को शिवसेना टकसाली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। हिंदू नेता बिन्नी वर्मा ने पंजाब सरकार से मांग की है कि इन पंजाब विरोधी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें जिससे पंजाब का माहौल शांत बना रहे और लोग बिना किसी डर से पंजाब में अपना जीवन व्यतीत कर सकें।