अमृतसर/जालंधर (योगेश सूरी) : अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में एक युवक द्वारा खुद को गोली मारने की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। युवक को इलाज के लिए तुरंत श्री गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोई VIP व्यक्ती स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंचे थे। जिनके साथ गनमेन मौजूद थे। VIP अंदर माथा टेकने चले गए और गनमैन बाहर ही गलियारा के पास रुके रहे।इतनी देर में युवक भागकर आया और गनमैन की पिस्टल छीन कर खुद को गोली मार ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
इलाज के दौरान हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
गोली की आवाज सुनकर आस पास के दुकानदार भी भाग कर आए। लेकिन तब तक युवक वहीं गिर गया था। युवक के सिर पर गोली लगी है। इतनी सुरक्षा के बीच युवक का खुद को गोली मरना बेहद हैरान जनक है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं युवक की पहचान भी पता की जा रही है। थाना गलियारा पुलिस अधिकारी के अनुसार, खुद को गोली मारने वाला व्यक्ति प्रवासी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि युवक कहां से आया था। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही युवक की पहचान कर ली जाएगी।जिस जगह युवक ने खुद को गोली मारी है, वह स्वर्ण मंदिर के ठीक सामने है, जहां दुकानें हैं। इसे प्रवेश द्वार भी कहते हैं। यहां VIP पार्किंग की भी व्यवस्था है और हर समय सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं। पुलिस अधिकारियों का कार्यालय भी यहीं है।