जालंधर (हितेश सूरी) : क़िला नवयुवक सभा द्वारा 40वें श्री राम दरबार के उपलक्ष्य में श्री रामचरित मानस कथा का भव्य आयोजन 10 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सभा के संरक्षक नवल किशोर कंबोज ने बताया कि भागवत भूषण स्वामी दीन दयालु पांडे जी महाराज अपने मुखारविंद से श्री राम नाम कथामृत की अमृतधारा का रसपान प्रभु भक्तों को करवाएगें।
श्री कंबोज ने बताया कि श्री सनातन धर्म सभा, माई हीरा गेट में प्रति रात्रि 8 से 10.30 बजे तक कथा चलेगी तथा दूर से आने वाले प्रभु भक्तों के लिए प्रसाद इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी।