जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की 7वीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में आम आदमी पार्टी ने अपने 5 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इन उम्मीदवारों में जालंधर कैंट से सुरेंद्र सिंह सोढी पूर्व ओलिंपियन और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी को टिकट दी गई है। बता दे की सुरिन्दर सिंह सोढी की पार्टी में की गई सेवाओं को देखते हुए उनकी कैंट हल्के से टिकट लगभग तय मानी जा रही थी l 1980 के मास्को ओलिंपिक में कुल 15 और फाइनल मैच में 2 महत्वपूर्ण गोल कर भारत को गोल्ड दिलाने वाले सुरेंद्र सिंह सोढी का यह पहला विधानसभा चुनाव होगा।सुरिंदर सिंह सोढ़ी के कैंट हलके से चुनाव लड़ने के चलते अब इस बार चुनाव दिलचस्प होने वाले हैं क्योंकि कैंट हलके से दो ओलिंपियन आमने-सामने हो सकते हैं। क्योंकि पिछले दो विधानसभा चुनावों से परगट सिंह अपना परचम लहराते रहे हैं और परगट सिंह मौजूदा समय में खेल और शिक्षा मंत्री भी हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व जालंधर की सेन्ट्रल विधानसभा सीट से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा, राजविन्द्र कौर, सुभाष प्रभाकर, सूरज अग्निश, डा. अमित शर्मा, डा. राजेश गब्बर आदि ने श्री सोढी के निवास पर पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं दी व उनका मुंह मीठा करवायाl
Related Articles
पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में महानगर में विभिन्न स्थानों पर धूम-धाम से मनाया गया दशहरा उत्सव : धूं-धूं कर जले रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले
12/10/2024
🔰महानगर में दशहरा पर्व को लेकर रौनकें, जालंधर के विभिन्न मैदानों में आज होगें जय श्री राम के उद्धघोष
🔰साईं दास स्कूल ग्राउंड, बलर्टन पार्क, नेता जी पार्क सहित कई मैदानों में लंकापति रावण, कुंभकरण व मेघनाद के विशाल पुतले स्थापित
11/10/2024