जालंधर (हितेश सूरी) : शहर में चोरी व लूट की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर की सबसे मशहूर दवा की दुकान ‘Imperial Medical Hall’ में लुटेरों ने दिन दिहाड़े तेजधार हथियारों के बल पर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आपको बता दे कि कंपनी बाग चौक के पास इंपीरियल मेडिकल हॉल नामक दुकान से लुटेरों ने तेज़धार हथियार दिखाकर लाखों रुपये लूट लिए है। वही घटना के वक्त दुकान के अंदर कई ग्राहक एवं कर्मचारी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दो आरोपियों ने दुकान में घुसकर पहले काउंटर पर हमला किया और फिर कैश लूटकर फरार हो गए। घटना के वक्त एक लुटेरे के हाथ में तेज़धार हथियार था और दूसरे के हाथ में हथियार जैसी कोई चीज थी। दुकान के अंदर मौजूद मालिक जीवेश ने बताया कि दो युवक दुकान पर आए और तेजधार हथियार के बल पर 48 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने यह भी बताया कि दोनों लुटेरों में एक ने तेजधार हथियार निकाल लिए और दूसरे ने कहा कि उसके पास पिस्तौल भी है इसलिए उसे फायरिंग करने पर मजबूर न करें, देखते ही देखते वही गले में पड़ी नकदी लेकर फरार हो गए। बता दें कि लूटपाट करने के लिए आरोपी बाइक पर आए थे। इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। दुकानदार के अनुसार दुकान के अंदर लगा सीसीटीवी खराब था, जिस कारण उक्त घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो सकी। दुकानदार का कहना है कि दोनों आरोपी कुर्ता पहने हुए थे। पुलिस अब आसपास के इलाकों के सीसीटीवी खंगाल रही है। थाना डिवीजन नंबर-4 के प्रभारी हरवेद सिंह ने लूट की पुष्टि की है।
Related Articles
वार्ड नंबर 29 में कांग्रेस और आप में कड़ा मुकाबला : शीत लहर में भी कांग्रेसी उम्मीदवारों के हौंसले बुलंद
14/12/2024
पंजाब थाना बम कांड में 3 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार : काठगढ़ में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सदस्य पर पुलिस ने कसा शिकंजा
14/12/2024