जालंधर (हितेश सूरी) : जिला देहात पुलिस के थाना पतारा के अधीन पड़ते मैजेस्टिक ग्रैंड रिसॉर्ट में सोमवार की रात को आयोजित एक शादी समारोह में दुल्हन का पर्स चोरी होने पर थाना पतारा में तैनात सब इंस्पैक्टर ने वहां मौजूद एक फोटोग्राफर को पहले थप्पड़ मार दिया और गालियां निकालनी शुरू कर दीं, जिसके बाद वहां भारी हंगामा हो गया। इस सबंध में द जालंधर फोटोग्राफर क्लब, द पंजाब फोटोग्राफर एसोसिएशन और पंजाब फोटोग्राफर क्लब के सदस्यों ने आज SSP देहाती को शिकायत दर्ज करवाई है और उनसे मांग की कि शादी समारोह में फोटोग्राफर को थप्पड़ मारने व गालियां निकालने वाले एस.आई. के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।शिकायत देने वालों में रमेश हैप्पी, पंकज सोनी तथा राजेश थापा के अलावा संदीप तनेजा, कमलजीत सिंह, सुखविंदर नंदरा, रमेश गाबा, नरेश शर्मा, लाडी, रमेश महाजन, बंटी, विमल, अभि व अश्विनी ने कहा कि दुल्हन का पर्स चोरी होने के बाद एस.आई. ने वहां लगे हुए सी.सी.टी.वी. कैमरे देखे तो वह बंद थे। फिर उसने फोटोग्राफरों के कैमरे चैक करने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर साइनमैटिक व्यू पर शूट कर रहे थे, जिससे पिछली बैकग्राऊंड नजर नहीं आती है। इसी लेकर थाना पतारा के सब इंस्पैक्टर ने फोटोग्राफर को थप्पड़ मार दिया और गालियां निकालने लगा।
Related Articles
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा विशेष बैठक का आयोजन ; यूनियन द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में किया गया विचार विमर्श : प्रधान जोगिन्दर सैनी
05/11/2024
अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी की दूसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे 4 नवंबर को विशेष कार्यक्रम का होगा आयोजन : ब्रिजमोहन सूरी
03/11/2024