AMRITSARBREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPATIALAPUNJAB

♦नवजोत सिद्धू 317 दिनों बाद पटियाला सैंट्रल जेल से हुए रिहा
♦सिद्धू ने राहुल गाँधी को बताया क्रांति और भगवंत मान को अपना छोटा भाई, कहा पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश की जा रही है

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज 317 दिनों बाद पटियाला सैंट्रल जेल से रिहा हो गए हैं। बता दे कि नवजोत सिद्धू ने पटियाला में हुए रोडरेज केस में एक साल की कैद काटी। सिद्धू के बाहर निकलने पर समर्थकों ने पूरे जोश से उनका स्वागत किया। जेल से बाहर आते हुए नवजोत सिद्धू ने समर्थकों को देखकर हाथ हिलाया और जमीन के पैर छुए। जेल से बाहर आते ही सिद्धू जोश में नजर आए। नवजोत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां अब लोकतंत्र जैसी कोई चीज नहीं बची है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है और पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो कमजोर हो जाओगे। उन्होंने कहा कि मुझे दोपहर के आसपास रिहा किया जाना था लेकिन उन्होंने इसमें देरी की और वह चाहते थे कि मीडिया के लोग चले जाएं। उन्होंने कहा कि इस देश में जब भी कोई तानाशाही आई है तो एक क्रांति भी आई है और इस बार उस क्रांति का नाम है राहुल गांधी और वह सरकार को हिला देंगे। सिद्धू ने आगे कहा कि संविधान को मैं अपना ग्रंथ मानता हूं और तानाशाही हो रही है। उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं संविधान की ताकत थी और अब वही संस्थाएं आज गुलाम बन गई हैं। उन्होंने कहा कि मैं घबराता नहीं हूं, मैं मौत से डरता नहीं हूं क्योंकि मैं जो करता हूं वो पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए कर रहा हूं। गौरतलब है कि पहले उनकी रिहाई सुबह 11 बजे और फिर 3 बजे कही गई लेकिन वह अब करीब 6 बजे रिहा हो रहे हैं। उनके बेटे करण सिद्धू ने आरोप लगाया था कि कागजी कार्रवाई के नाम पर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। सुबह से कई बार एक घंटे में रिहाई की बात कही जा चुकी है। समर्थकों की भीड़ ज्यादा होने की वजह से रिहाई में देरी की जा रही है। पटियाला पहुंचे नेशनल कांग्रेस के पूर्व स्पोक्सपर्सन गौतम सेठ ने बताया कि कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने राज्य स्तरीय कार्यक्रमों को आज रद्द करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी कांग्रेसी नेताओं को नवजोत सिंह सिद्धू के स्वागत में पटियाला जेल पहुंचने के आदेश दिए हैं। बताते चले कि सजा के दौरान कोई छुट्टी न लेने का नवजोत सिंह सिद्धू को यह बेनिफिट मिल रहा है और वह 19 मई से 48 दिन पहले रिहा हो रहे हैं। सिद्धू के ट्विटर पेज पर शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई। ट्वीट में लिखा था कि वरिष्ठ अधिकारियों ने रिहाई की सूचना दी है। नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई से पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी पर एक्शन ले लिया है। अमृतसर ईस्ट में न्यू अमृतसर ब्लॉक प्रधान नवतेज सिंह सुल्तानविंड को हटा दिया है। जनरल सेक्रेटरी कैप्टन संदीप सिंह संधू की तरफ से भेजे लैटर में साफ लिखा है कि प्रधान राजा वडिंग के निर्देशों पर यह कदम उठाया गया है। नवतेज सुल्तानविंड पार्टी के आयोजित कार्यक्रमों में गैर-हाजिर रह रहे थे। वही नवजोत सिद्धू जेल से रिहा होने के बाद सीधा श्री काली माता मंदिर और श्री दुख निवारण साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंचेंगे। यहां से वह सीधा घर पहुंचेंगे, जहां वह कुछ समय अपनी पत्नी डा. नवजोत सिंह सिद्धू के साथ रहेंगे। उल्लेखनीय है कि डा. नवजोत कौर सिद्धू कैंसर से पीड़ित है। वह कैंसर स्टेज-2 पर है। डेरा बस्सी के ही एक प्राइवेट अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ। जहां से उन्हें बुधवार को ही छुट्‌टी दी गई है। अभी वह पटियाला स्थित घर में ही हैं और पूरी तरह से बैड रेस्ट पर हैं। नवजोत सिंह सिद्धू रिहा होने के बाद उनके पास ही सीधा पहुंचेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!