जालंधर (योगेश सूरी) : न्यूज़ लिंकर्स द्वारा जालंधर के निकटवर्ती शहर कपूरथला में फैले डायरिया के सम्बंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी, जिसके बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए DC अमित कुमार पांचाल देर रात सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।
इस दौरान DC ने वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल भी जाना । उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. सुरिंदरपाल कौर, SMO डॉ. संदीप धवन, डॉ. राजीव भगत के अलावा कई अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम भी थी। जिले में डायरिया से प्रभावित मरीजों की संख्या 55 पर पहुंच गई है। फिलहाल इमरजेंसी वार्ड मे 12 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
पढ़े खबर : जालंधर के इस निकटवर्ती शहर में डायरिया का कहर : महिला सहित बच्चे की मौत, सरकारी अस्पताल पहुंचे 53 मरीज, पानी की सेंपलिंग शुरु
डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में नियमित चिकित्सा जांच सुनिश्चित करने के साथ ही चल रही फॉगिंग भी जारी रखनी चाहिए, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा इन क्षेत्रों में ORS घोल एवं जिंक टेबलेट का भी वितरण किया जा रहा है। तथा लगभग 150 घरों का सर्वे कर लोगों को आवश्यक सलाह भी दी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर सर्वे करने का भी निर्देश दिया।
डीसी कपूरथला ने लोगों से की अपील
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डीसी कपूरथला को बताया कि विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में MMU वैन भी भेजी जा चुकी है। और सिविल अस्पताल में भर्ती डायरिया से पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। डीसी ने कहा कि बरसात के मौसम में पानी एवं मच्छरों से होने वाली बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों के इलाज के लिए अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और तैयारियां जरूरी हैं ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों की उचित देखभाल की जा सके। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि सभी को मच्छरों और जल से पैदा होने वाली बीमारियों से बचने के लिए उचित सावधानी का प्रयोग करना चाहिए।