जालंधर (हितेश सूरी) : नौजवान सभा द्वारा पृथ्वी नगर में 20वां वार्षिक जागरण बड़ी श्रद्धा से करवाया गया | इस दौरान विशेष तौर से माँ चिंतपूर्णी दरबार से लायी गयी ज्योत की परिक्रमा पुरे क्षेत्र में बैंड बाजों से निकाली गई। बता दे कि सभी क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा से परिक्रमा का भव्य स्वागत किया। जागरण का आगाज महंत रवि भारती मण्डली ने गणेश वंदना से किया। इस मौके पर जतिंदर शर्मा , धर्मेंदर प्रभाकर पार्टी के कलाकारों ने झांकियों सहित सुंदर भजनो से भक्तों को नाचने पर मजबूर किया। माता जी का दरबार भी भव्य रूप में सजाया गया और साथ ही जागरण में अटूट लंगर की व्यवस्था भी की गयी थी। इस दौरान प्रधान हरदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ जागरण में आये हुए सभी गणमान्यों को माँ की चुनरी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विक्की बग्गा , अमित कुमार , हैप्पी शर्मा , राजकुमार , हैप्पी , सोनू , बंटी , सोनी , मक्खन , पंकु , मुनीश गुलाटी , दीपू , कंग , नोनी व अन्य उपस्थित थे ।
Related Articles
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा विशेष बैठक का आयोजन ; यूनियन द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में किया गया विचार विमर्श : प्रधान जोगिन्दर सैनी
05/11/2024
अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी की दूसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे 4 नवंबर को विशेष कार्यक्रम का होगा आयोजन : ब्रिजमोहन सूरी
03/11/2024