
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने पंजाब पुलिस के खिलाडियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पंजाब पुलिस के खिलाड़ियों को राज्य पुलिस द्वारा विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। डीजीपी गौरव यादव ने वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुई सीनियर नैशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप की गोल्ड मैडलिस्ट खिलाड़ी सब-इंस्पैक्टर मीना कुमारी को सम्मानित करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस अपने खिलाड़ियों का मनोबल और बढ़ाएगी ताकि वह अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में और अच्छा प्रदर्शन कर सकें। श्री यादव ने कहा कि सीएम भगवंत मान पहले ही पंजाब के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई प्रकार के पुरस्कारों की घोषणा कर चुके हैं। सीएम मान ने कहा कि जो भी पंजाब का खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में मैडल जीतकर आएगा उसे राज्य सरकार भी पुरस्कार देगी। डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस के खिलाड़ियों ने अतीत में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें उम्मीद है कि वह भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मीना कुमारी के प्रदर्शन की सराहना करते हुए श्री यादव ने कहा कि उसने पंजाब का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि सब-इंस्पैक्टर मीना कुमारी जालंधर देहाती पुलिस में कार्यरत हैं। श्री गौरव यादव ने उम्मीद जताई है कि वह वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में और बेहतर प्रदर्शन करेंगी, जिससे पंजाब का नाम ऊंचा होगा।