पंजाब में अस्पतालों और दवाईयों की दुकानों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की बड़ी घोषणा ; पढ़ें क्या ??
चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब में अस्पतालों और मेडिकल दुकानों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने राज्य के अस्पतालों और मेडिकल दुकानों को लेकर बड़ी घोषणा की है। बताया जा रहा है कि दिन प्रतिदिन अस्पतालों और मेडिकल दुकानों द्वारा लोगो को लूटा जा रहा है। इससे लोगों को राहत देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब के हर सरकारी अस्पताल में ऐसी दुकान खोली जाएगी जहां सामान्य से कम कीमत पर दवा दी जाएगी। बता दे कि कई अस्पतालों और दवाईयों की दुकानों पर धड़ल्ले से लोगों को सस्ती दवाईया मंहगे रेटों पर बेचकर लूटा जा रहा है। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर पहले भी कई विधायकों द्वारा आवाज उठाई गई है। वही बीते दिनों पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने दवाईयों की कीमतों पर हो रही लूट को लेकर बीते दिनों चर्चा की थी। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने कल बजट पेश किया है, जिसमे स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 4781 करोड़ रुपए दिए गए हैं और होशियारपुर और कपूरथला में दो नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने का भी ऐलान किया गया है।