BREAKINGCHANDIGARHDOABAFAZILKAFIROZPURMAJHAMALWAPUNJAB

पंजाब के यह 2 मुख्य टोल प्लाजा होंगे बंद, जाने कब ❓❓

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशानुसार अक्तूबर में सीमान्त क्षेत्र में फिरोजपुर-फाजिल्का मार्ग पर लगे दो टोल प्लाजा हटा लिए जाएंगे। गौरतलब है कि अभी तक पंजाब सरकार 11 टोल प्लाजा हटा चुकी है। बताया जा रहा है कि फिरोजपुर-फाजिल्का मार्ग पर लगे दो टोल प्लाजा समेत राज्य में स्टेट मार्ग पर लगे शेष सभी 12 प्लाजा 2024 में हटा दिए जाएंगे। वही राज्य में पंजाब सरकार के अधीन जिन टोल प्लाजा की अवधि समाप्त हो जाएगी और इन टोल प्लाजो का नवीनीकरण नही किया जाएगा। सड़कों का रख-रखाव भी टोल प्लाजा की बजाए अपने स्तर पर सरकार कर सके इसके लिए राज्य सरकार ने इस बार के बजट में पहले से तीन गुना अधिक बजट रखा हुआ है। हालांकि टोल प्लाजा कम्पनियों ने टोल प्लाजा बंद करने के एवज में करोड़ों रुपए का मुआवजा माांगा था। बताया जा रहा है कि यह मुआवजा कोरोना काल और किसान आन्दोलन के दौरान टोल प्लाजा पर किसानों के कब्जों से हुए टोल नुकसान की भरपाई का है परन्तु सरकार ने टोल प्लाजों को बंद करने का फैलसा लिया था। पांच वर्ष में एक बार सड़कों को तैयार किया जाना भी जरूरी है। सड़कों की संभाल पर भी 75 करोड़ रुपए प्रत्येक सड़क का खर्च आता है। इस पर भी सरकार ने अपने पल्ले से सभी सड़कों की संभाल करने का निर्णय किया जिसके चलते इस बार के बजट में सड़कों और पुलों के अपग्रेडेशन, निर्माण और मुरम्मत के लिए 1101 करोड़ रुपए रखे थे । प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना के लिए 600 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान है जबकि केंद्रीय सड़क फंड योजना के लिए 190 करोड़ रुपए की व्यवस्था भी है। मोगा बाघा पुराना मार्ग पर लगे एक टोल प्लाजा को बंद किया जाना है। विभाग के मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि सरकार का राज्य के लोगों से ये वायदा था और उसी वायदे के चलते एक-एक करके टोल प्लाजा बंद किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़कों की संभाल के लिए अलग से बजट रखा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!