BREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

सचिन जैन हत्याकांड: युवा नेता हनी कंबोज ने निजी अस्पतालों पर कारवाई सम्बन्धी ADC गिल को दिया मांग पत्र
FIR दर्ज करने व लाईसैंस रद्द करने की माँग की
DC जालंधर ने मामले की जांच हेतु 3 सदस्यीय कमेटी का किया गठन, 3 दिन में सौंपेगी जाँच रिपोर्ट

जालंधर (मुकुल घई) : विगत दिवस लुटेरों की गोली का शिकार हुए सचिन जैन को समय पर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध न करवाने वाले निजी अस्पतालों की गैर- जिम्मेदाराना कारगुज़ारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज भाजपा सचिव व स्वामी विवेकानंद स्मृति मंच के अध्यक्ष युवा नेता हनी कंबोज ने सहयोगी संस्थाओं के साथ ADC (G) रणदीप सिंह गिल को मांग पत्र सौपा । भाजपा नेता हनी कंबोज ने ADC श्री गिल को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मानवता को शर्मसार करने वाले इन प्राईवेट अस्पताल जिनमें जोशी अस्पताल, सत्यम इस्पताल, अरमान अस्पताल आदि शामिल है के खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए क्योंकि इनकी लापरवाही के चलते ही गोलीकांड में जख्मी सचिन जैन की अकाल मृत्यु हुई है l युवा नेता ने कहा की अगर निजी अस्पताल अपना चिकित्सक धर्म व कर्तव्यों का पालन करते और सचिन जैन को मौके पर प्राथमिक मेडिकल सहायता मिल जाती तो उसका जीवन बचाया जा सकता था l श्री कंबोज ने Adc श्री गिल से जनहित में इस मामले में आरोपित अस्पतालों के प्रबंधकों पर तुरंत FIR दर्ज करने व उनके लाईसेंस रद्द करने की माँग की । इस मौक़े पर उनके साथ दुर्गा नवयुवक सभा, किला नवयुवक सभा, सतनाम समाज सेवा क्लब , अवतार नगर सुधार सभा, यूथ सेवा क्लब के प्रमुख जिनमें सुनील कपूर, संजय कपूर, सोनू सहगल , भरत सिक्का व अन्य साथी मौजूद थे।

DC जालंधर ने की 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित

इसी बीच इस मामले में उठे भारी जनाक्रोश व गम्भीरता को देखते हुए DC जालंधर घनश्याम थोरी ने मामले की जाँच हेतु तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है जोकि सारे मामलें की जांच करके तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी । DC श्री थोरी द्वारा गठित जांच कमेटी में ADC ( G) रणदीप सिंह गिल, डा ज्योति शर्मा DMC जालंधर व डा वरिन्द्र थिंद ACS जालंधर को शामिल किया गया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!