♦शिवसेना टकसाली (सुधीर कुमार सूरी) द्वारा प्रभु श्री राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर भव्य समारोह 22 को : बृजमोहन सूरी, मानिक सूरी
♦215, शिवाला कॉलोनी, साईं टेंपल के बाहर 12 बजे होगा हवन यज्ञ, संकीर्तन व भंडारा, हुमहुमा कर पहुंचे शिव सैनिक: योगेश सूरी
♦हमारी पीढ़ी बहुत ही भाग्यशाली है, जिनकी होश में मंदिर बना और हम सभी इन ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे : पारस सूरी, साईआंश सूरी
जालंधर (हितेश सूरी) : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में शिवसेना टकसाली (अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी) द्वारा भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकरी देते हुए शिवसेना टकसाली (अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन सूरी ने बताया कि 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर शिवसेना टकसाली (अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी) द्वारा 22 जनवरी को अमृतसर स्थित 215, शिवाला कॉलोनी, साइ टेंपल के बाहर भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महोत्सव का शुभारम्भ दोपहर 12:00 बजे हवन यज्ञ करके किये जायेगा तदोपरांत दोपहर 1 बजे भजन कीर्तन होगा तथा साथ ही भंडारा अटूट वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री राम नाम का जाप होगा और इसी स्थान को राम मय बनाने का एक प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि इस भव्य महोत्सव हेतु घर-घर जाकर सभी श्री राम भक्तों को आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन सूरी ने आगे कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरी दुनिया में महा दीपावली पर्व मनाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीराम का अद्भुत व्यक्तित्व, कर्तव्यपरायणता और श्रेष्ठ आदर्श सम्पूर्ण मानवता के लिए केवल इस युग में ही नहीं बल्कि हर युग के लिये प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में श्री राम कथा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा है कि श्री राम मंदिर का उद्घाटन भारतीय समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मो के लोगो के बीच सद्भाव और शांति स्थापित करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं धर्म की समृद्धि को भी प्रदर्शित करेगा। इस मौके पर शिवसेना टकसाली (अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी) के राष्ट्रीय चेयरमैन मानिक सूरी ने कहा कि 500 वर्षों की लम्बी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से देश-विदेश में बसे श्री राम भक्तों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ी बहुत ही भाग्यशाली है, जिनकी होश में मंदिर बना और हम सभी इन ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम जन-जन के आराध्य हैं। उन्होंने कहा कि श्री राम के आदर्श जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि बरसो का इंतज़ार खत्म हो चुका है अब बस हर जगह श्री राम नाम की गूंज होगी। उन्होंने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली है जो प्रभु श्री राम जी के मंदिर का निर्माण आँखों के सामने होते हुए देख रहे है। इस मौके पर शिवसेना टकसाली (अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेश सूरी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या स्थित भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, जिसके लिए श्री राम भक्तों ने काफी लम्बा संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार राम सिर्फ एक नाम नहीं अपितु एक मंत्र है, जिसका नित्य स्मरण करने से सभी दुःखों से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम नाम के उच्चारण से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति लगातार राम जप करता रहता है तो रोम-रोम में प्रभु श्रीराम बस जाते हैं। उन्होंने कहा कि आपके सारे दुःख हरने वाला सिर्फ एकमात्र नाम है ‘हे राम’। इस दौरान श्री बृजमोहन सूरी, श्री मानिक सूरी, श्री योगेश सूरी, श्री पारस सूरी, श्री साईआंश सूरी एवं श्री बिन्नी वर्मा ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी है।