निहंगों द्वारा सुल्तानपुर लोधी में महल्ला निकाले जाने को लेकर अलर्ट पर पंजाब पुलिस : गुरुपर्व से पूर्व निहंगों ने गुरुद्वारे से फायरिंग कर शहीद कर दिया था पुलिस अधिकारी, ADGP ने की अपील – शांतिपूर्ण ढंग से निकाले महल्ला
जालंधर (योगेश सूरी) : गुरुपर्व से पूर्व पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर पुर लोधी के गुरुद्वारे पर निहंगों का कब्जा छुड़वाने पहुंची पुलिस पर निहंगों द्वारा फायरिंग करके एक पुलिस अधिकारी को शहीद कर दिए जाने के बाद आज निहंगों द्वारा महल्ला निकालने को लेकर पुलिस पूरे अलर्ट पर है।निहंगो द्वारा महल्ला निकालने से पूर्व ADGP लॉ एंड आर्डर गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुल्तानपुर लोधी का खास तौर पर दौरा किया। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी सिख धर्म की मुकद्दस धरती है। वह निजी और पुलिस अधिकारी के तौर पर निहंग सिंहों से अपील करते हैं कि इस पावन धरा की महत्ता को देखते हुए उन्हें कानून के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से नगर कीर्तन (महल्ला) निकालना चाहिए।
ADGP लॉ एंड आर्डर गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर DIG जालंधर रेंज एस.भूपति व SSP कपूरथला वत्सला गुप्ता की ओर से बेहतर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। गुरपर्व से पहले बने हालात के चलते यहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। यहां हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया और 112 टोल फ्री नंबर को 24 घंटे एक्टिव रखा गया। SSP की ओर से एक्टिव होकर अच्छा काम किया गया है।गुरुपर्व के चलते मेले के दौरान मोबाइल चोरी की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि जिला पुलिस को केस रजिस्टर करके ऐसे मामले सुलझाने चाहिए।