BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABRELIGIOUS

♦️श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने की श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) से बैठक
♦️पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा व श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) आयोजित करेगी विभिन्न कार्यक्रम : प्रधान पंकज चड्ढा
♦️ADC अमनिंदर कौर बराड़, DCP नरेश कुमार डोगरा, DCP (T) गुरबाज सिंह सहित समूह जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : 6 सितम्बर को अंनत चौदस पर आयोजित होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के प्रबंधों पर विचार-विमर्श हेतु जिला प्रशासन ने आज श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) से एक विशेष बैठक का आयोजन जिलाधीश कार्यालय के मीटिंग हाल में किया। बैठक में प्रशासन की तरफ से एडीशनल डिप्टी कमिश्नर अमनिंदर कौर बराड़, डीसीपी जालंधर (ऑपरेशन) नरेश कुमार डोगरा, एडिशनल डीसीपी (ट्रैफिक) गुरबाज सिंह सहित पुलिस कमिश्नरेट जालंधर, स्वस्थ्य विभाग, पीएसपीसीएल, नगर निगम जालंधर, पी.डब्ल्य.डी और अन्य प्रमुख विभागों के उच्च अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

जबकि श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) की तरफ से प्रधान पंकज चड्ढा, उप-प्रधान अतुल चड्ढा, अमित टोनी, रजनीश अरोड़ा (शैंटी), संदीप शर्मा, विशाल चड्ढा, विकास चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, आरुष चड्ढा, हितेश सूरी, ऋषभ अग्रवाल, कार्तिक नंद्रा, नीतीश आहूजा, सोनू कुमार, यश शर्मा, संजू व अन्य शामिल हुए। बैठक में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) द्वारा मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था की तरफ से संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा की स्मृति में भक्तों के लिए अटूट लंगर, नारियल एवं फलों के प्रसाद की व्यवस्था की गयी है। गौरतलब है कि श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्ढा एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) के प्रधान अतुल चड्ढा ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष विस्तार से मेला प्रबंधन संबंधी सुझाव रखे।

प्रधान पंकज चड्ढा अपने सुझाव देते हुए, उनके साथ अतुल चड्ढा, हितेश सूरी व अन्य।

बैठक में प्रधान पंकज चड्ढा ने मेले दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, सड़कों के पैचवर्क व निर्माण, ट्रैफिक व्यवस्था, मेला परिसर के भीतर व्यापक लाईट, पेयजल की व्यवस्था, मोबाइल शौचालय, मैडीकल टीमों की तैनाती, बिजली का प्रबंध, असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए सहायता प्रबंध, बारिश प्रबंधन, टांडा रोड क्रासिंग के नज़दीक रेल लाईनों के पास कूड़े के बड़े डम्प को हटाने, फायर बिग्रेड की गाडियों की उपलब्धता व अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग रखी है। श्री चड्ढा ने कहा कि मेले के दिनों में रेलवे फाटक को बंद रखने की उचित व्यवस्था की जाए। इस दौरान चड्ढा बिरादरी (रजि.) के प्रधान अतुल चड्ढा व अमित टोनी ने मेला परिसर और मंदिर परिसर के आसपास आते शराब के ठेकों और मीट की दुकानों को बंद करवाने की मांग उठायी है। वही रजनीश अरोड़ा ‘शैंटी’ व संदीप शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अपने सुझाव दिए। जालंधर के प्रशानिक अधिकारियों ने श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया है कि जिला प्रशासन द्वारा मेला अवसर पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। बैठक में डीसीपी नरेश कुमार डोगरा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा 6 सितंबर को मेले के दौरान श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में माथा टेकने के लिए दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के हेतु व्यापक प्रबंध किये गए है। उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण आयोजन है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मेला परिसर का दौरा करके प्रबंधों का निजी रूप से जायजा लिया जाएगा l इस दौरान श्री डोगरा ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात योजना, मंदिर परिसर के आसपास सफाई, पोर्टेबल पानी, मोबाइल शौचालय, मेडिकल टीमों की तैनाती आदि प्रबंधों की तैयारियों का जायजा लिया है और साथ ही प्रधान पंकज चड्ढा द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की प्रशंसा की है। आपको बता दे कि आगामी दिनों में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, जालंधर के मेयर विनीत धीर एवं नगर निगम जालंधर के कमिश्नर द्वारा सारे प्रबंधों का निजी रुप से जायजा लिया जायेगा।

यहाँ से प्राप्त करें वार्षिक सदस्य पहचान पत्र (मेला ड्यूटी पास)

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए चड्ढा बिरादरी के उप-प्रधान आरुष चड्ढा ने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) की तरफ से मेले में सेवा करने के इच्छुक सेवादारों और श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी के साथ जुड़े सदस्यों के लिए वार्षिक सदस्य पहचान पत्र (मेला ड्यूटी पास) सभा के मुख्य कार्यालय एस.के ईलेक्ट्रीकल, सर्कुलर रोड़ समीप डोगरा अस्पताल में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बनाये जा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!