BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

केन्द्रीय विधानसभा हल्का के वार्ड नम्बर 15 में हुई प्रभावशाली बैठक
डा. संजीव शर्मा ने सैन्ट्रल विधानसभा हल्के में की अपनी पकड़ मज़बूत
बुद्धिजीवी वर्ग का भी मिला समर्थन

जालंधर (हितेश सूरी) : सैन्ट्रल विधानसभा हल्के से आप के सम्भावित उम्मीदवार व राज्य सह-अध्यक्ष आप पंजाब डॉक्टर विंग डा. संजीव शर्मा धीरे-धीरे सैन्ट्रल विधानसभा क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करते जा रहे है l पार्टी की रिवायत पर चलते डा. शर्मा ने अब अपने विधानसभा क्षेत्र के सेवानिवृत्त अधिकारियो व बुद्धिजीवी वर्ग को भी पार्टी के साथ जोड़ने में सफलता प्राप्त की है l इसी संदर्भ में जालंधर सेंट्रल के वार्ड 15 के रंजीत नगर क्षेत्र में आयोजित एक प्रभावशाली बैठक में कई बुद्धिजीवियों और सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भाग लिया व आप के 2022 के सम्भावित उम्मीदवार व 2017 के विधानसभा चुनावों में कड़ी टक्कर दे चुके आप उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ संजीव शर्मा ने कहा कि पंजाब में राजनीतिक परिवर्तन की अत्यंत आवश्यकता है, क्योंकि राज्य के लोगों ने कांग्रेस व अकाली-भाजपा को शासन के लिए भरपूर समय देकर देख लिया है l व लोगों को निराशा ही हाथ लगी है। अपने प्रभावशाली संबोधन में डा. शर्मा ने कहा की सेवानिवृत्त अधिकारी, शिक्षक, नौकरशाह व बुद्धिजीवी कम्यूनिटी के लोग समाज के विचार निर्माता हैं और उन्हें इन साढ़े चार वर्षों में कांग्रेस शासन के खराब प्रदर्शन सहित अलग-अलग सरकारों के शासन की विफलताओं की गहरी जानकारी है। वे इस जानकारी को जन-जन तक पहुंचाएं। इस अवसर पर सर्वश्री बीएम बेदी, भूपिंदर सिंह, मंजीत सिंह DSP Rtd, मोहन सिंह, हरीश वर्मा, सेवा सिंह, आर. एस भट्टी, अजीत बैंस, बलविंदर बेगोवाल व जागीर कौर सहित हल्के के गणमान्य उपस्थित थे। पार्टी के ब्लाक प्रधान मनजीत सिंह व तेजपाल सिंह, वार्ड अध्यक्ष बलजीत परमार, सुभाष प्रभाकर, गुरप्रीत कौर, संजय गिल, राजेश दत्ता, केके शर्मा व परितोष आदि ने भी उपस्थिति का धन्यवाद किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!