BREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

जालंधर में बेखौफ लुटेरों का कहर ; 4 दिनों में सेन्ट्रल टाऊन के मोबाईल विक्रेता के साथ लूट के बाद दूसरी घटना
प्रशासन व लोकल अस्पतालों की लापरवाही की भेंट चढ़ा सचिन जैन : हनी कम्बोज
शहर के जने-खने डब्ब में लगा कर घूम रहे लाईसैंसी हथियारे

जालंधर (मुकुल घई) : किसी समय पंजाब के Safer Cities में रहा जालंधर आजकल लुटेरों व हत्यारों के निशाने पर है l लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ ने नगरवासियों के माथे पर भय व शिकन की लकीरें खींच दी है l अगर केवल जालंधर के नार्थ हल्के की बात करे तो बहुचर्चित डिप्टी मर्डर कांड के बाद कुछ दिनों के बाद ही हत्या का यह दूसरा मामला हैl जबकि जालंधर के सैन्ट्रल हल्के में भी अभी 4 दिन पहले ही सेन्ट्रल टाऊन के एक मोबाईल बिक्रेता पर जानलेवा हमला हुआ है l जालंधर के बेवस पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा सचिव हनी कंबोज ने कहा कि पुलिस छोटे -छोटे अपराधों को ट्रेस कर खानापूर्ति करने में लगी रहती है, जबकि शहर के जितने भी बड़े अपराध घटित हुए हैं इनमें आज तक पुलिस के हाथों कुछ नहीं लग सका है l उन्होंने कहा की नार्थ हलके में यह तीसरी व बड़ी घटना है , जिससे जालंधर के नार्थ हल्के में अपराधिक तत्त्वों के बढ़ते प्रभाव का अनुमान लगाया जा सकता है । युवा एडवोकेट हनी कम्बोज ने कहा कि इन पर लगाम कसना मौजूदा पुलिस अधिकारियों की बस की बात नहीं रही जिससे जनता में भय का माहौल बन चुका है । श्री कम्बोज ने स्व सचिन जैन हत्याकांड मामलें में जालंधर के सत्यम अस्पताल, जौहल अस्पताल जैसे निजि अस्पतालों पर आरोप लगाते हुए कहा की जीवन की रक्षा करने वाले स्वयं जीवन के भक्षक बन चुके है, क्योंकि नीजि अस्पतालों ने केवल सरकारी औपचारिकयों से बचने के लिए सचिन जैन जैसे युवक के इलाज में अनदेखी कर इलाज से मना कर दिया और आख़िरकार वह मौत की नींद सो गया। श्री कंबोज ने कहा कि वह DGP दिनकर गुप्ता से शहर में बढ़ते अपराधों पर कंट्रोल करने के लिए सख़्त व ईमानदार पुलिस अधिकारियों की तैनाती करने की माँग करते हैं। उन्होंने कहा अगर DGP ऐसा नहीं करते तो आने वाले समय में जालंधर पंजाब की क्राइम राजधानी बनकर सामने आएगा व लोगों का सरकारी तंत्र से भरोसा खत्म हो जाएगा। श्री कंबोज ने कहा कि वह जल्द ही अपने टीम के साथ DC जालंधर को मिलेंगे और साथ ही DC जालंधर को सचिन जैन के इलाज में लापरवाही करने वाले कुछ निजी अस्पतालों पर कारवाई करने के लिए मांग पत्र सौंपेंगे। बता दे की न्यूज़ लिंकर्स ने पहले भी प्रशासन को चेताया था की कांगेसी विधायकों की सिफारिशों पर रेवड़ियों की तरह हथियारों के लाईसैंस बांटे जा रहे है l जिससे शहर में आने वाले दिनों में और भी अधिक बदतर हालात होने की सम्भावनाएं आम है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!