
जालंधर (हितेश सूरी) : आप डॉक्टर विंग पंजाब के राज्य सह-अध्यक्ष व जालंधर सैंट्रल के पूर्व इंचार्ज डा. संजीव शर्मा के नेतृत्व में आप की जालंधर सैंट्रल टीम में 10 परिवारों समेत 40 लोग पार्टी में शामिल हुए , जिससे जालंधर सैंट्रल की टीम में भारी बढ़ोतरी हुई है। लोगो को जागरूक करते हुए डा. संजीव शर्मा ने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा खरीदी गई फतेह किट के रेट में 500 रुपये प्रति किट का घोटाला हुआ और टैंडर में सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं। इसकी गाज स्वस्थ्य मंत्री पर ना गिरे , इसलिए सरकार ने एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। बता दे कि सरकार ने स्वीकार भी किया है कि इस प्रोजेक्ट में घोटाला हुआ है। डा. शर्मा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन जोकि 18-44 के लिए आयी थी , उसे प्राइवेट अस्पतालों को 600 रूपए प्रति टीका के मुनाफे पर बेचने की योजना को ‘आप पंजाब’ ने खंडित किया है। डा. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार कोरोना काल में मुफ्त टीकाकरण करने की बयाये पैसे कमाने की दौड़ में शामिल हो गयी है। श्री शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार ने SC/ST विद्यार्थियों के वजीफों का घोटाला करके लाखों विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। आम आदमी पार्टी की नीतियों व किये गए विकास कार्यों के बारे में अवगत करवाते हुए डा. शर्मा ने बताया कि कोरोना जैसी भयानक महामारी में दिल्ली सरकार लोगो के साथ खड़ी रही और साथ ही जरूरतमंद लोगो के लिए मददगार साबित हुई । इस मौके पर 10 परिवारों समेत 40 लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। बता दे कि तरुणपाल सिंह , अनिल चढ्ढा , अमनदीप , मनदीप , अश्वनी नाहर , अंजना खन्ना , सिमरनजीत , पलविंदर , दीपक , ओंकार सिंह , किशोर , पलविंदर कौर व अन्य अपने परिवार सहित पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर कौशल शर्मा और गुरप्रीत कौर को जिला महिला विंग की क्रमवार सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी बनने पर उन्हें बधाई दी गयी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान तेज़ पाल सिंह , मंजीत सिंह , सज्जे गिल , अजय गिल , सुभाष प्रभाकर , राजेश दत्ता , लखविंदर सिंह , निदान सिंह , दलजीत व अन्य उपस्थित रहे।