BREAKINGCORONA UPDATECRIMEDOABAJALANDHARPUNJAB

डीसी जालंधर सख्त : महामारी के मुनाफाखोरों की अब खैर नहीं

जालंधर (हितेश सूरी) : कोरोना महामारी के मुनाफाखोरों की अब खैर नहीं। गतदिवस नेहरू गार्डन रोड पर फेयर डील एजैंसी के मालिक अश्वनी गोयल के 600 रुपए वाले ऑक्सीजन सिलैंडर को 18600 रुपए में बेचने के हुए स्टिंग आप्रेशन के उपरांत डीसी जालंधर घनश्याम थोरी ने जिले की जनता को अपने व्हाट्सएप नंबर सार्वजनिक करते हुए अपील की है कि जो भी दुकानदार, लैबोरेटरी, मैडीकल संस्थान या कोई अन्य व्यक्ति उनसे ऑक्सीजन सिलैंडर, रेमडेसिविर, टोसीलिजुमाब, आर.टी.-पी.सी.आर./आर.ए.टी. टैस्ट ओवरचार्जिंग करे उसका स्टिंग आप्रेशन करके उन्हें व्हाट्सएप करें ताकि जिला प्रशासन समाज में पनपी ऐसी काली भेड़ों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करके उन्हें सलाखों के पीछे डाल सके। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों का जो व्यक्ति स्टिंग ऑप्रेशन करेगा वे उसे ईनाम के तौर पर 25000 रुपए मिलेंगे। उन्होंने लोगों से जमाखोरी करने वालों और कालाबाजारियों के ज्यादा से ज्यादा स्टिंग आप्रेशन करके वीडियो उन्हें व्हाट्सएप नंबरों 98889-81881 और 95017-99068 पर भेजने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी का स्टिंग ऑप्रेशन करने वाले व्यक्ति को 25000 रुपए नकद ईनाम भी दिया जाएगा। श्री थोरी ने कहा कि कोरोना महामारी के निरंतर बढ़ते प्रकोप के दौरान बहुत से ऐसे गंभीर अवस्था में पहुंचे मरीज होते हैं जिन्हें जीवन रक्षक दवाओं व ऑक्सीजन की बेहद जरूरत होती है परंतु कुछ लोग कोरोना महामारी को मुनाफे का धंधा बनाकर लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं जिन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी महामारी के दौर में सभी को चाहिए कि वे एकजुट होकर नि:स्वार्थ भावना से एक-दूसरे की मदद को आगे आएं ताकि हम करोना महामारी के साथ चल रही जंग को जीत कर अपने परिवारों, रिश्तेदारों, दोस्तों सहित शहरवासियों को कोविड-19 जैसे अदृश्य शत्रु से बचाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!