NATIONALNEW DELHI

दिव्यांग व्यक्ति हमारे समाज का अहम हिस्सा – अरुणा चौधरी

दिव्यांग व्यक्ति हमारे समाज का अहम हिस्सा - अरुणा चौधरी राज्य सरकार दिव्यांग व्यक्तियों के शक्तिकरण के लिए ‘पंजाब दिव्यांगजन शक्तिकरण’ योजना शुरू करेगी
‘अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस’ के अवसर पर अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग

चण्डीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) :पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने आज ‘अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर करवाए गए प्रोग्राम के दौरान कहा कि दिव्यांगजन समाज का अहम हिस्सा हैं और उनके सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार की तरफ से विशेष प्रयास किये गए हैं।ऑनलाइन माध्यम के द्वारा करवाए गए इस प्रोग्राम के दौरान उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए एक नयी योजना -‘पंजाब दिव्यांगजन सशक्तिकरण’ योजना (पी.डी.एस.वाई.) राज्यभर में चरणबद्ध ढंग के साथ लागू की जायेगी। मीटिंग के दौरान सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्च अधिकारी, अलग-अलग जिलों के अधिकारी और एन.जी.ओ आदि उपस्थित थे। मीटिंग में विभाग के प्रमुख सचिव श्रीमती राजी पी श्रीवास्तव, डायरैक्टर विपुल उज्जवल और राज्यभर के जि़ला सामाजिक सुरक्षा अफ़सर, एन.जी.ओज़. और विद्यार्थी मौजूद थे।कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि ‘पंजाब दिव्यांगजन सशक्तिकरण’ योजना के पहले चरण में मौजूदा प्रोग्रामों को मज़बूती देना शामिल है जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि इस योजना के लाभ दिव्यांगों तक और ज्यादा प्रभावशाली ढंग के साथ पहुँच सकें। इसके अलावा दूसरे चरण में ऐसे व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए 13 और नयी योजनाएँ बनाने का प्रस्ताव है। इस योजना का उद्देश्य सरकारी और सार्वजनिक इमारतों, सार्वजनिक यातायात और वेबसाइटों तक पहुँच बनाकर दिव्यांग व्यक्तियों को चरणबद्ध ढंग के साथ बाधारहित माहौल मुहैया करवाना है।
श्रीमती चौधरी ने आगे कहा कि इसके साथ ही पी.डी.एस.वाई. का लक्ष्य सरकारी नौकरियों में दिव्यांग व्यक्तियों के पदों के बैकलॉग को भरना है, जिसको राज्य की रोजग़ार उत्पत्ति योजना को मंज़ूरी देते हुए मंत्री मंडल की तरफ से पहले ही मंजूर कर लिया गया है। रोजग़ार उत्पत्ति विभाग के द्वारा अगले छह महीनों के दौरान दिव्यांग व्यक्तियों के खाली पदों को भरने पर और ज्यादा ज़ोर देगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को पहल के आधार पर मिल्क बूथ दिए जाएंगे जिससे वह आत्मनिर्भर हो सकें। स्कूल जाने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को ट्राई साइकिल मुहैया करवाई जाएंगी जिससे उनको शिक्षा प्राप्त करने में कोई दिक्कत पेश न आए।कैबिनेट मंत्री श्रीमती चौधरी ने आगे कहा कि इस योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत उन पहलूयों और ज़रूरतों को कवर करने के लिए नये प्रयास/प्रोग्राम होंगे। उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार दिव्यांग व्यक्तियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए दृढ़ है और सरकार की तरफ से विशेष योजनाएं बनाईं गई हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को सरकार की तरफ से दी जा रही सहूलतों बारे और उनको पेश मुश्किलों का हल करने के लिए विशेष कैंप और मैडीकल कैंप लगाए जाएंगे और काऊंसलिंग की जायेगी और समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!