हमीरपुर (सन्नी मैहरा) : कल न्यूज़ लिंकर्स में हमीरपुर के एक गांव में घुसे एक अजगर को गोली मारने की वीडियो वायरल होने के बाद उक्त व्यक्ति के विरुद्ध वन विभाग व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। बता दे कि कांगू क्षेत्र में एक घर में लगभग 20 फुट लम्बा अजगर घुस गया था। घर में पड़ी मक्की में घुस गया था , जिससे परिवार के सदस्यों एवं आसपास के लोगो में दहशत का माहौल बन गया था। जिसमे से एक इलाकानिवासी ने अजगर पर 2 गोलिया दाग कर उसे ढेर कर दिया था और बाद में जंगल में जा कर दफना दिया था। न्यूज़ लिंकर्स के हमीरपुर संवादाता द्वारा भेजा गया वीडियो न्यूज़ लिंकर्स वैब चैनल में वायरल होते हुए वन विभाग हरकत में आया और पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई गयी। बाद में कल देर रात अजगर का शव बरामद कर कब्जे में ले लिया गया। पुलिस टीम के साथ गए वन विभाग अधिकारी नरेंदर सिंह व वी ओ विकास दत्ता की टीम पुलिस के साथ कल देर रात गाओं में ढेर जमाये रही। इसका घटना वायरल वीडियो के बाद मामले में शामिल लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की करवाई शुरू कर दी गयी है। उक्त मामला दर्ज होने की पुष्टि एसएचओ परवीन राणा ने की है। श्री राणा ने कहा कि आज मृत अजगर का पोस्टमॉर्टेम करवाया जायेगा।
Related Articles
भाजपा सांसद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ कल होगी रिलीज : पंजाब में फिल्म बैन करने हेतु SGPC प्रधान ने CM मान को लिखा पत्र
16/01/2025
पंजाब में डीसी ऑफिस कर्मचारियों द्वारा घोषित 3 दिवसीय हड़ताल को लेकर बड़ी Update ; पढ़ें व देखें पूरी खबर
15/01/2025