
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब केसरी समूह द्वारा जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री का 584वां ट्रक रवाना किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री विजय विजय चोपड़ा व उत्तखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद थे। उनके साथ हिमाचल प्रदेश के कांग्रेसी नेता मुकेश अग्निहोत्री , जिला गवर्नर लायन हरदीप सिंह खड़का, सरदारी लाल कपूर , विधायक राजिंदर बेरी , अश्वनी शर्मा , इक़बाल सिंह अरनेजा , परमजीत सिंह चावला , प्रिंस वर्मा , डीसी राय , त्रिलोक सिंह , योगाचार्य वरिन्दर शर्मा , ब्यूरों चीफ सुनील धवन व अन्य मौजूद रहे।