BREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARMAJHAMALWANEW DELHIPOLITICSPUNJAB

कोविड से संबंधित दवाओं, टेस्ट, एक्सरे और मेडिकल उपकरणों के मूल्य तय करें पंजाब सरकार : आप

जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी जालंधर के नेता रिटायर्ड आई जी ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने पंजाब सरकार से मांग की है की है कि कोरोना पीड़ितों के इलाज़ के लिए ज़रूरी दवाओं, टैस्ट,मेडिकल उपकरणों और एक्सरे के रेट निर्धारित किए जाएं और हर एक सरकारी और गैर सरकारी हस्पतालों के मुख्य दरवाजों समेत अलग-अलग स्थानों पराते सूची लगाई जाए, ताकि जो लोगों की आर्थिक लूट को रोका जाए। आज श्री सोढ़ी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पंजाब में करोना पीड़ितों के मामले बहुत ज्यादा बड़ रहे हैं। ऐसे में बहुत सारे हस्पतालों, लेबोर्टेरी और सी टी स्कैन सेंटरों ने दवाओं, टेस्ट और एक्सरे के रेटों में बेहिसाब बड़ोतरी कर दी है और करोना पीड़ितों के परिवारों एस मुंह मांगे पैसे वसूले जा रहे हैं। उन्होंने कहा पीड़ितों की आर्थिक लूट का मामला आम आदमी पार्टी ने पंजाब के स्वस्थ मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के ध्यान में भी लाया गया है और बताया कि बहुत सारे टेस्ट सेंटरों की तरफ से कोविड़ 19 पीड़ितों के इलाज़ केलिए जरूरी सी टी स्कैन की फीस 4 हजार से 5 हजार रुपए तक वसूले जा रहे हैं। इसी तरह रेमडिसिवर समेत खांसी के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के मूल्य भी दवाई विक्रेता की तरफ से मनमर्ज़ी के रेट वसूल किए जा रहे हैं। श्री सोढी ने कहा कि ऑक्सीजन गैस की मरीज़ को सप्लाई देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किट भी 5 हजार से 10 हजार में बेची जा रही है। इस तरह राज्य में आम लोगों को करोना के इलाज़ और मेडिकल निरीक्षण के नाम पर लुटा जा रहा है। राष्ट्रीय फार्मासियूटिकल कीमत अथॉरिटी समेत और दवाओं की कीमतें तह की हुई है। पर पंजाब की कैप्टन सरकार दवाओं समेत इलाज दौरान लेबोरेटरी और सी टी स्कैन सेंटर से ली जाने वाली सेवाओं के निर्धारित रेट राज्यों में लागू करवाने में असफल सिद्ध हो रही है। श्री सोढ़ी ने मुखमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और स्वस्थ मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू से मांग की है की पंजाब सरकार केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से निर्धारित दवाओं, एक्सरे, लेबोर्टरी टेस्ट और मेडिकल उपकरणों की रेट सूची बना कर जारी की जाए। इसके साथ ही हस्पतालों, मेडिकल स्टोर्स, लेबोरेटरीज, एक्सरे सेंटर और मेडिकल उपकरण बनाने अथवा बेचने वाले संस्थानों को सरकार की तरफ से निर्धारित रेट सूची मुख्य द्वार पर अथवा और जगहों पर प्रकाशित करने के हुक्म जारी किए जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!