मोगा (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : मोगा पुलिस में तैनात एक पुलिस के ASI द्वारा खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान ASI सतनाम सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ASI ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है। समाचार लिखे जाने तक एएसआई द्वारा इस कदम के कारणों की पुष्टि नहीं की जा सकी। पुलिस द्वारा मृतक के शव को मोगा के सिविल अस्पताल लाया गया है। सूत्रों के अनुसार मृतक के परिवार ने SHO पर तंग करने के आरोप लगाए है l उन्होने आरोप लगाया की SHO मृतक से पैसो की मांग कर उसे मानसिक रुप में प्रताड़ित कर रहा था l फिलहाल SHO का पक्ष सामने नहीं आया है l
Related Articles
वार्ड नंबर 29 में कांग्रेस और आप में कड़ा मुकाबला : शीत लहर में भी कांग्रेसी उम्मीदवारों के हौंसले बुलंद
14/12/2024
पंजाब थाना बम कांड में 3 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार : काठगढ़ में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सदस्य पर पुलिस ने कसा शिकंजा
14/12/2024