जालंधर (सुमित कालिया) : हिंदू मंदिर एक्ट कमेटी की एक विशेष बैठक स्थानीय गीता मंदिर आदर्श नगर में हिंद क्रांति दल, राष्टीय परशुराम सेना के सहयोग से करवाई गई जिसका मुख्य लक्ष्य पंजाब सरकार से हिदू मंदिर एक्ट लागू करने की पुरजोर मांग की गईl बैठक में 13 अप्रैल से पटियाला से शुरू होने जा रही भगवा चेतना रथयात्रा की रुप रेखा पर भी विचार किया गया l बता दे की यह यात्रा पूरे पंजाब मे से होते हुई 31 मई को मोहाली मे पूर्ण होगी l बैठक में हिन्दू मन्दिर एक्ट कोर कमेटी के सहसंयोजक मनोज नन्हा ने उपस्थित हिन्दू नेताओ से इस यात्रा को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया l इस अवसर पर महंत रविकांत मुनि, स्वामी 108 तुफानगिरि महाराज, योगेश सहसंयोजक फगवाड़ा, भोलानाथ (जालंधर), राजेश शर्मा (शाहकोट), लक्की ठाकुर (होशियारपुर), प्रवीण (मुकेरिया) कमलदेव जोशी, कुणाल कोहली, आशीष, राकेश सोनी व अन्य उपस्थित रहे l राष्ट्रीय परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने भी भगवा चेतना रथयात्रा को सफल बनाने हेतु समूह हिन्दू समाज से अपील की l
Related Articles
वार्ड नंबर 29 में कांग्रेस और आप में कड़ा मुकाबला : शीत लहर में भी कांग्रेसी उम्मीदवारों के हौंसले बुलंद
14/12/2024
पंजाब थाना बम कांड में 3 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार : काठगढ़ में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सदस्य पर पुलिस ने कसा शिकंजा
14/12/2024