जालंधर (मुकुल घई) : सरदारनी महेन्द्र कौर व सरदार हरभजन सिंह की स्मृति में गुरु नानक फर्नीचर इंडस्ट्रिज व गुरु नानक इंस्टिट्यूट की एम डी सरदारनी शंटी छाबड़ा व उनके परिवार द्वारा आज अर्बन एस्टेट फेज 1 में भव्य लंगर व छबील का आयोजन किया गया l इस अवसर पर सरदारनी शंटी छाबड़ा ने न्यूज़ लिंकर्स के साथ एक भावुक बातचीत में कहा कि मां-बाप को याद करना व उनकी स्मृति में यथायोग्य सेवा कार्य करना हर बच्चे का पहला कर्तव्य है l अपने माता-पिता के जीवन के सम्बंध में बोलते हुए उन्होंने कहा की उनके माता-पिता ने जीवन भर नेक कमाई की व सादगी का जीवन व्यतीत किया जिसकी झलक आज उनके बच्चो में भी दिखाई देती है l अपने बेटों अंश छाबड़ा, सहज छाबड़ा व बहुओ आशमा छाबड़ा व रवनीत छाबड़ा के प्रति बोलते हुए उन्होंने कहा कि बड़े-बर्जुगों के आर्शीवाद व संस्कारो के चलते हुए उनके बच्चे भी आज शहर के प्रमुख समाज सेवी कार्यों में आगे रहते है lबता दे कि अंश छाबड़ा व सहज छाबड़ा ने छोटी उम्र में ही राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अच्छी पहचान बनाई है l इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त श्री अजय कुमार हंस, शुभनीत काहलो, शरणदीप कौर मठारु व हरिन्द्र काहलों व अन्य उपस्थित रहे l
Related Articles
भाजपा सांसद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ कल होगी रिलीज : पंजाब में फिल्म बैन करने हेतु SGPC प्रधान ने CM मान को लिखा पत्र
16/01/2025
पंजाब में डीसी ऑफिस कर्मचारियों द्वारा घोषित 3 दिवसीय हड़ताल को लेकर बड़ी Update ; पढ़ें व देखें पूरी खबर
15/01/2025