BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJABRELIGIOUS

 “याराना कल्ब” मास्टर तारा सिंह नगर ने किया योग कैंप आयोजित

जालंधर (हितेश सूरी) : योग दिवस पर याराना क्लब मास्टर तारा सिंह नगर की तरफ से लगाए गए योग कैंप में पहुंचे योग गुरु वीरेंदर शर्मा योगी ने कहा की कोरोना महामारी ने हमें कई सबक सिखाए है और सबसे अहम है, अपने स्वास्थ्य का सही ढंग से ख़्याल रखना। उन्होंने कहा की योग व्यक्ति की ख़राब जीवन शैली के कारण होने वाली कई बीमारियों से बचाव कर अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है। सेहतमंद शरीर और तंदरुस्त दिमाग़ के लिए योग अभियास बहुत ज़रूरी है। श्री योगी ने कहा कि योग सदियों से भारत में सेहतमंद और प्रगतिशील ज़िंदगी का आधार रहा है। उन्होनें कहा कि आज कल जब तनाव पूर्ण जीवनशैली मानवीय ज़िंदगी के लिए बड़ा जोखिम बनी हुई है, तो इस समय में योग राज्य को रोग मुक्त और सेहतमंद बनाने में बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। श्री योगी ने लोगों को रोजाना कम से -कम एक घंटा योग अभियास करने का न्योता दिया , जिससे वह सेहतमंद ज़िंदगी का अधिक से अधिक लाभ उठा सके l योग अभियास शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। उन्होनें योग कैंप लगा कर लोगों को सेहतमंद जीवन के प्रति जागरूक करने के लिए एन.जी.ओ. की भी प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि न केवल अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए बल्कि हर रोज़ चुणौतियों का सामना करने वाले लोगों को तनाव मुक्त करने के लिए इस प्रकार के कैंप लगाना समय की ज़रूरत है। कैंप दौरान नरेश विज, सतविन्दर मिगलानी, अमरजीत मिगलानी, सरोज जिन्दल, परमजीत व अन्य ने लोगों को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग अभियास करने का प्रशिक्षण दिया। इससे पहले पूर्व विधायक का स्वागत करते हुए एन.जी.ओ. के प्रधान सन्दीप जिंदल, वरुण गुप्ता, मुनीश जिंदल, सुखजिन्दर सिंह, सौरभ कुमार, अमन और दूसरों ने उनको एन.जी.ओ की तरफ से लोगों की भलाई के लिए की जा रही अलग -अलग गतिविधियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर विनोद सलवान, संजय जैन, अजय अग्रवाल, राज कुमार जिंदल, गर्ग, इंद्र कुमार, राकेश कुमार, राकेश गुप्ता, कमलदीप अग्रवाल, कमलजीत सिंह, मनोज अग्रवाल, रजिन्दर पप्पी, ध्रुव मित्तल, कृष्ण प्रसन्न, हांडा, बुद्धीराजा, सेठ, गांधी, ताजिन्दर भक्त, पाठक, मिस.वनीता, शैली, समीर, अंजू, नंदिनी, राशि, सारांश और वृन्दा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!