बठिंडा (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : जालंधर के प्रमुख दैनिक पंजाबी अखबार के जिला प्रभारी कंवलजीत सिंह सिद्धू , जो शनिवार को बठिंडा गोनियाना रोड पर सड़क दुर्घटना के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था, का शव मिला है। यूथ वेलफेयर सोसाइटी के स्वयंसेवकों ने पुलिस की मौजूदगी में कंवलजीत सिंह के शव को नेशनल फर्टिलाइज़र फैक्ट्री की झीलों से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। कंवलजीत सिंह की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा। इससे पहले, थर्मल पुलिस स्टेशन ने बठिंडा के शांत नगर के निवासी अमृतपाल सिंह वल्हन के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस को दिए एक बयान में, अमृतपाल सिंह वल्हन ने बताया था की एक व्यक्ति ने शनिवार दोपहर को कंवलजीत सिंह की दुर्घटना के बारे में उन्हें सूचित किया था। जब वे दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, तो कंवलजीत की मोटरसाइकिल लावारिस पड़ी मिली, लेकिन वह खुद वहां नहीं था। वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हालत में पड़ा था । परिवार, पुलिस और साथी पत्रकारों ने कंवलजीत सिंह की तलाश करने की कोशिश की, लेकिन कोई शव नहीं मिला। अचानक हुई इस मौत से परिवार में सदमे का माहौल है जबकि बठिंडा में पत्रकार समुदाय भी शोक में है। कंवलजीत सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए विभिन्न पत्रकारों ने आज इसे बठिंडा की मीडिया के लिए नुकसान करार दिया।
Related Articles
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन की तरफ से 5 अक्टूबर को करवाया जा रहा है ’26 वां वार्षिक विशाल जागरण’, झंडे की रस्म अदा कर किया गया विधि-विधान से भूमि पूजन : प्रधान जोगिन्दर सैनी
03/10/2024
बी.वी.एम.बी एवं जालंधर छावनी बोर्ड द्वारा आयोजित समारोह में संकल्प वेलफेयर सोसाइटी व हरियावल पंजाब ने किया वृक्षारोपण : पुनीत खन्ना
02/10/2024