
जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर में आज पूरी तरह से आज लॉकडाऊन का असर दिखाई दिया। केवल एमर्जेन्सी सेवाओं वाले लोग ही सडकों पर दिखाई दिए। न्यूज़ लिंकर्स के संवादाता मुकुल घई ने जब जालंधर शहर का दौरा किया तो इक्का-दुक्का चोर दरवाजों से चल रही जरुरी सेवाओं की दुकानों के अतिरिक्त सारा शहर बंद दिखाई दिया। संवादाता ने बस स्टैंड पर लॉकडाऊन का असर देखते हुए बस स्टैंड के निकट पड़ती गड़ा रोड पर एक मुख्य नाकेँ का दौरा किया तो जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते लोग साफ़ दिखाई दिए। मौके पर मौजूद ड्यूटी अफसर ने न्यूज़ लिंकर्स को बताया कि केवल कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जारी दिशा-निदेशों का सख्ती पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल एमर्जेन्सी सेवाओं को छोड़कर शेष सभी से महामारी के इस काल में घर से निकलने का कारण पूछा जा रहा है।