जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर वार्ड नंबर 54 के अंतर्गत आते कैंचियां बाजार में बन रही सड़कों की सुध-बुध लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि भरी ‘गार’ में ही ईंटें लगाकर सड़क का लेवल बनाया जा रहा है। जिससे आस-पास के दुकानदारों में भारी रोष पाया जा रहा है। उनका कहना है कि ऐसी सड़क आखिर कब तक टिक पाएगी। दुकानदारों ने बताया कि वह खुद पैसे देकर नालियां साफ़ करवाते है। बता दे कि वार्ड की पार्षद रीटा शर्मा भी उद्धघाटन पर ही पहुंची थी। उद्धघाटन के बाद तो मौका देखने भी नहीं पहुंची। इससे साफ़ है कि पार्षद रीटा शर्मा और प्रशासनिक अधिकारियों व निगम अधिकारियों के कान में जूं नहीं सर्क रही। दुकानदारों का कहना है कि ठेकेदार व सरकार अपनी ही मनमानी करते दिखाई दे रहे है। सभी की यही मांग है कि इस मामले पर ध्यान दिया जाए।
Related Articles
भाजपा सांसद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ कल होगी रिलीज : पंजाब में फिल्म बैन करने हेतु SGPC प्रधान ने CM मान को लिखा पत्र
16/01/2025
पंजाब में डीसी ऑफिस कर्मचारियों द्वारा घोषित 3 दिवसीय हड़ताल को लेकर बड़ी Update ; पढ़ें व देखें पूरी खबर
15/01/2025