बाबा तरसेम सिंह का हत्यारा मुठभेड़ में ढेर : 28 मार्च को साथी सहित गुरुनानकमत्ता गुरुद्वारे के प्रमुख सेवादार की हत्या कर भागा था बदमाश
जालंधर (योगेश सूरी) : हरिद्वार के रुडकी से बड़ी खबर सामने आ रही है l 28 मार्च को नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी का एनकाउंटर हो गया है। वहीं अमरजीत सिंह को उत्तराखंड पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है जबकि दूसरा आरोपी फरार होने में सफल हो गया है, जिसकी तालाश में STF और पुलिस जुटी हुई है। अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है। डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार ने बताया कि बाबा की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और लगातार एसटीएफ और पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी। उन्होंने कहा कि इनके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस ने कुख्यात शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को मार गिराया। वहीं, उसका एक साथी भागने में सफल रहा।
उल्लेखनीय है कि नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को उधम सिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारे में दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाबा तरसेम सिंह की दो बाइक सवार हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद कथित हत्या के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी हरबंश सिंह चुघ और दो अन्य लोग प्रीतम सिंह और बाबा अनूप सिंह के खिलाफ नानकमत्ता पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। कार सेवा के एक सेवादार जसबीर सिंह ने आरोप लगाया कि हरबंश सिंह चुघ और दो अन्य लोगों ने कार सेवा प्रमुख की हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने यह भी कहा कि हत्या की साजिश में इन तीनों के अलावा और भी लोग शामिल हैं।