जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के जालंधर से शिरोमणि अकाली दल (बादल) के वरिष्ठ नेता और जालंधर की आदमपुर सीट से पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने आज अपने समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। शिअद के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू, वरिष्ठ अकाली नेता गुरचरण सिंह चन्नी सहित कई समर्थक पार्टी में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस पहुंचे, जहां उनकी जॉइनिंग मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई है। वही अकाली नेता गुरचरण सिंह चन्नी ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। गुरचरण चन्नी का कहना है कि शिरोमणि अकाली दल की इंटरनल पॉलिटिक्स की वजह से वह पार्टी छोड़ रहे हैं, इस वजह से वह काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे। बता दें कि चन्नी पिछले करीब 30 साल से SAD का हिस्सा थे। संभावनाएं जताई जा रही है कि पवन टीनू जालंधर सीट से आप के लोकसभा उम्मीदवार हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 2012 में पहली बार पवन टीनू पंजाब विधानसभा के सदस्य चुने गए। शुरू से टीनू शिरोमणि अकाली दल के साथ रहे हैं। उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें 70981 वोटों से हार मिली। टीनू 2017 में दूसरी बार विधायक चुने गए थे। बीते चुनाव में वह कांग्रेस के सुखविंदर कोटली से हार गए थे।
Related Articles
पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में महानगर में विभिन्न स्थानों पर धूम-धाम से मनाया गया दशहरा उत्सव : धूं-धूं कर जले रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले
12/10/2024
🔰महानगर में दशहरा पर्व को लेकर रौनकें, जालंधर के विभिन्न मैदानों में आज होगें जय श्री राम के उद्धघोष
🔰साईं दास स्कूल ग्राउंड, बलर्टन पार्क, नेता जी पार्क सहित कई मैदानों में लंकापति रावण, कुंभकरण व मेघनाद के विशाल पुतले स्थापित
11/10/2024