जालंधर (हितेश सूरी) : दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी ने प्रैस को सम्बोधित करते हुए कहा कि दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई सम्बन्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जालंधर के लाडोवाली रोड पर स्थित दोआबा खालसा स्कूल मार्किट में इलाका विधायक रमन अरोड़ा ने दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक अवश्य की थी, लेकिन इस बैठक में मार्किट की समस्यों के अतिरिक्त कोई राजनीतिक विषय पर बात नहीं हुई है। श्री सैनी ने स्पष्ट किया है कि दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन के सभी पदाधिकारियों के राजनीतिक विचार अपने-अपने स्तर पर अलग हो सकते है, लेकिन मार्किट यूनियन का उद्देश्य केवल और केवल मार्किट के दुकानदार भाइयों की समस्याओं का समाधान और मार्किट के विकास कार्यों तक ही सीमित है। श्री सैनी ने यह भी स्पष्ट कहा है कि दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन के साथ इलाका विधायक रमन अरोड़ा की हुई बैठक को किसी भी प्रकार से राजनीतिक रूप से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।
Related Articles
भाजपा सांसद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ कल होगी रिलीज : पंजाब में फिल्म बैन करने हेतु SGPC प्रधान ने CM मान को लिखा पत्र
16/01/2025
पंजाब में डीसी ऑफिस कर्मचारियों द्वारा घोषित 3 दिवसीय हड़ताल को लेकर बड़ी Update ; पढ़ें व देखें पूरी खबर
15/01/2025