BREAKINGDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPUNJABRELIGIOUS

♦विश्व विख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेलें का श्रीगणेश : 6 सितम्बर को होगा बाबा जी का मेला
♦पदम् श्री विजय चोपड़ा व श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी करेगी मेले पर विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन
♦सुधार सभा की तरफ से 13 जुलाई दिन रविवार को झंडे की रस्म होगी अदा : प्रधान पंकज चड्ढा
♦️एडवोकेट पी.पी सिंह आहलुवालिया की देख-रेख में होगा वार्षिक चुनाव : अतुल चड्ढा, आरुष चड्ढा

जालंधर (हितेश सूरी) : 6 सितम्बर को अंनत चौदस के दिन आयोजित हो रहे विश्व विख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का आज श्रीगणेश किया गया। इस सम्बन्ध में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) की तरफ से सभा कार्यालय में प्रधान पंकज चड्ढा की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में सर्वपर्थम श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के संस्थापक स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा का स्मरण किया गया। बैठक में सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा व श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी द्वारा मेले के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया जायेगा। बैठक में सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि बाबा जी के मेले में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य सम्मान समारोह, लंगर व प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाबा जी का मेला 6 सितम्बर दिन शनिवार को अनंत चौदस के दिन होगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में 13 जुलाई दिन रविवार को सुबह 11 बजे श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में बाबा जी के पावन झंडे की रस्म अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को ही मंदिर प्रांगण में सभा के वार्षिक चुनावों का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा ने बताया कि ध्वज-रोहण का समागम ढोल-नगाड़ों के साथ सम्पन्न किया जायेगा और इसका प्रबंध कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि भजन मण्डली द्वारा श्री सिद्ध बाबा सोढल जी की महिमा का गुणगान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा व चड्ढा बिरादरी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में सुधार सभा के वकील पी.पी सिंह आहलुवालिया की देख-रेख में सभा का वार्षिक चुनाव किया जाएगा तथा हर वर्ष की तरह ही चयनीत प्रधान पद ही शेष पदाधिकारियों को मनोनित करेगा। बैठक में चड्ढा बिरादरी के उप-प्रधान आरुष चड्ढा ने कहा कि श्री सिद्ध बाबा मेले को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) की तरफ से मेले में सेवा करने के इच्छुक सेवादारों और श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी के साथ जुड़े सदस्यों के लिए वार्षिक सदस्य पहचान पत्र जल्द ही सभा के मुख्य कार्यालय एस.के ईलेक्ट्रीकल, सर्कुलर रोड़ समीप डोगरा अस्पताल में बनाये जायेंगे। इस मौके पर विकास चड्ढा, प्रिंस चड्डा व विशाल चड्ढा ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्यों को बाबा जी के आशीर्वाद के रुप में सिरोपें भेंट करके सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए लंगर का भी आयोजन किया जायेगा। बैठक में सर्वश्री ललित मोहन चड्डा, दविंदर मल्होत्रा, सुशील सैनी (बब्बल पहलवान), रजनीश शैंटी, संदीप शर्मा, अमित टोनी, रामजी, विकास मेहरा, अमित कुमार, बादल कुमार, अमृत, कुलजिंदर, कुशाल महेन्द्रू , आरव चड्ढा, अभि चड्ढा, हैप्पी शर्मा, संजय अरोड़ा व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!