




























जालंधर (हितेश सूरी) : बिजली तारों की रिपेयर के चलते आज शहर के कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। पावरकॉम के अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कट लगाया जाएगा। इस दौरान धोबी मोहल्ला, मखदूमपुरा, मॉडल टाउन रोड, नकोदर रोड, शहीद ऊधम सिंह नगर, कोर्ट पक्षियां, सेंट्रल टाउन, नया बाजार, लाजपत नगर शामिल रहेंगे। इन इलाकों में कई अस्पताल भी शामिल हैं, उन्हें भी कट का सामना करना पड़ेगा।





