चंडीगढ़/जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने प्राईवेट स्कूलों के खिलाफ मिली शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। प्राईवेट स्कूलों द्वारा माता-पिता की हो रही लूट की शिकायतें मिलने के बाद में उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। इसके बाद 720 निजी स्कूलों के खिलाफ लूट की शिकायतें मिली थी और उन स्कूलों के खिलाफ मीत हेयर ने जांच के आदेश के दिए हैं। हाल ही में शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि ”720 निजी स्कूल जिनके खिलाफ मां-बाप की लूट की शकायतें मिलीं थीं, जांच के आदेश दिए गए हैं। आरोपी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।” आपको बात दें कि पंजाब सरकार की तरफ से निजी स्कूलों पर शिकंजा कसते हुए पहले भी फैसले लिए गए हैं।
Related Articles
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के फाइनल मैच में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स शानदार जीत हासिल कर बनी चैंपियन ; डीआइजी जालंधर रेंज इंदरबीर सिंह और अतिरिक्त आयकर आयुक्त दिग्विजय सिंह विशेष पर रहे उपस्थित : प्रधान वरुण कोहली
09/12/2024
नगर निगम जालंधर के नोटिस के बावजूद भी कंपनी बाग चौंक के पास अवैध इमारत का निर्माण जारी !!
09/12/2024
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के तीसरे दिन आयोजित हुए मैचों में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स व शमिल मेनन की कप्तानी में बीएम टाइल्स वारियर्स ने शानदार जीत हासिल की ; सिविल सर्जन डा. गुरमीत लाल, प्रधान पंकज चड्ढा, सरपंच मलकीत सिंह व अन्य विशेष पर रहे उपस्थित : वरुण कोहली
08/12/2024