मोगा (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : पंजाब के एडीजीपी एमएफ फारूकी की पायलट एस्कॉर्ट गाड़ी शनिवार को मोगा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा भारी बारिश के कारण मोगा कोटकपूरा रोड पर चंदपुराना के पास हुआ l
इस हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त श्री फारूकी जालंधर से बठिंडा जा रहे थे,उनकी गाड़ी पायलट एस्कॉर्ट के पीछे थीl मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एडीजीपी की पायलट एस्कॉर्ट गाड़ी अचानक खेत में पलट गयी l गांव के लोगों ने कर्मचारियों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचायाl