अजनाला थाना कांड के बाद पंजाब पुलिस बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में, खालिस्तानी अमृतपाल के यह समर्थक पुलिस की रडार पर!!
पढ़ें व देखें समर्थकों की सूची
अमृतसर/जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : अजनाला थाना कांड के बाद पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों पर पंजाब पुलिस बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के समर्थकों के लाइसेंस रिव्यू किए गए हैं और इन समर्थकों के लाइसेंस रद्द हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो 10 समर्थकों के लाइसेंस रिव्यू किए गए हैं जिसके बाद यह सामने आया है कि इनमें से एक समर्थक गुरभेज सिंह बाजाखाना का हथियार का लाइसेंस 20 फरवरी को पहले ही रद्द हो चुका है लेकिन हथियार जब्त नहीं किया गया है। इसके अलावा अन्य 2 समर्थकों ने लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से लिए थे। सूत्रों के मुताबिक गुरमत सिंह मोगा, अवतार सिंह संगरूर, वरिंदर तरनतारन, हरप्रीत देवगन पटियाला, तलविंदर सिंह तरनतारन, गुरभेज सिंह फरीदकोट, हरजीत सिंह अमृतसर, बलजिंदर सिंह,अमृतसर, राम सिंह बराड़ कोटकपूरा के हथियार लाइसेंस रिव्यू किए गए हैं। वही कई अन्य व्यक्तियों पर भी एक्शन हो सकता है जो हथियारों से लैस नजर आ रहे हैं, उनके भी हथियारों के लाइसेंस भी रिव्यु किए गए हैं। वही पंजाब पुलिस द्वारा यह भी जांच की जाएगी कि किस उद्देश्य से उन्होंने हथियारों के लाइसेंस लिए हैं क्योंकि लाइसेंस सेल्फ डिफेंस के लिए बनाए जाते हैं न किसी को सिक्योरिटी देने के लिए और लाइसेंस के जरिए कितने हथियार रखें गए हैं। बता दे कि पंजाब पुलिस द्वारा यह सारी रिपोर्ट की तैयार की जा रही है। सूत्रों के अनुसार एक-एक प्वाइंट पर काम किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने जिला प्रशासन को एक पत्र जारी किया है। बता दें कि लाइसेंस देने की कमान जिला प्रशासन डी.सी., ए.डी.सी. के हाथ में होती है।