मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समरोह : डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर गिल बोले – राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक सद्भाव का प्रतीक है श्री राम मंदिर
जालंधर (हितेश सूरी) : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आगामी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होने जा रहा है, जिसे लेकर न केवल भारतवर्ष में बल्कि पूरी दुनिया में महादीपावली पर्व के रूप में मनाने की तैयारियां जारी है। इस सम्बन्ध में डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर गिल ने कहा कि बरसो का इंतज़ार खत्म हो चुका है अब बस हर जगह राम नाम की गूंज होगी क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या स्थित भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, जिसके लिए श्री राम भक्तों ने काफी लम्बा संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक सद्भाव का प्रतीक है।
श्री गिल ने कहा कि हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार राम सिर्फ एक नाम नहीं अपितु एक मंत्र है, जिसका नित्य स्मरण करने से सभी दुःखों से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम नाम के उच्चारण से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति लगातार राम जप करता रहता है तो रोम-रोम में प्रभु श्रीराम बस जाते हैं। उन्होंने कहा कि आपके सारे दुःख हरने वाला सिर्फ एकमात्र नाम है ‘हे राम’। उन्होंने आगे कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भक्तों के पहुंचने के मार्ग को आसान बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया गया, जिसका नामांकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम पर हुआ है। श्री गिल ने कहा कि इस शुभ अवसर पर कामना करता हूँ कि भगवान वाल्मीकि जी का आशीर्वाद सभी भक्तों पर बना रहे। इस दौरान श्री राजिंदर गिल ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी है।