
जालंधर (हितेश सूरी) : राधा स्वामी के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जालंधर के नजदीक पड़ते गांव प्रतापपुरा में करीब 3.5 एकड़ में एक नया राधा स्वामी सत्संग घर बनने जा रहा है, जिसकी बाउंड्री वॉल बनाने के लिए काम चल रहा है।
आपको बता दे कि यह काम डेरे के सेवादारों द्वारा श्रद्धा भाव से किया जा रहा है। डेरे की तरफ से इस कार्य हेतु उचित प्रबंध किए गए हैं। सेवादारों के लिए खाने-पीने, कार पार्किंग, शौचालय इत्यादि सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। वही निर्माण क्षेत्र के पास मेडिकल टीम भी तैनात की गयी है। गौरतलब है कि इस बाउंड्री वॉल को पूरा करने के लिए डेरे ने 12 घंटे का लक्ष्य तय किया है।